Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचBahraich-one corona patient killed 137 newly infected

बहराइच-एक कोरोना मरीज की मौत, 137 नए संक्रमित

बहराइच। हिन्दुस्तान संवाद बहराइच में मंगलवार को एक और कोरोना संक्रमित मरीज की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचTue, 18 May 2021 10:10 PM
share Share

बहराइच। हिन्दुस्तान संवाद

बहराइच में मंगलवार को एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। जबकि 137 लोग और कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पिछले दो दिनों से जहां संक्रमितों की संख्या कम होने से विभाग ने राहत की सांस ली थी। वहीं मंगलवार को अचानक संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ने से एक बार फिर विभाग की बेचैनी बढ़ गई है। वर्तमान में जांचों की संख्या में काफी बढ़ाई गई है।

सीएमओ ने बताया कि मंगलवार को 2528 लोगों का कोविड सैम्पल लिया गया, जिसमें 137 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जबकि 2363 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 137 लोगों की रिपोर्ट अभी लंबित है। उन्होंने बताया कि अब तक 10892 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। मंगलवार को एक और व्यक्ति ठीक होकर अपने घर चला गया। मृतकों की संख्या बढ़कर 162 हो गई है। होम आईसोलेशन ओवर में 7718 व्यक्ति आइसोलेट हैं। मंगलवार को होम आईसोलेशन ओवर में रह रहे 159 लोगों ने समय पूरा किया। इसके साथ ही कुल ऐक्टिव केस की संख्या घटकर 1373 पर पहुंच गई है। महानगरों से आए 41 यात्रियों का सैम्पल लिया गया, जिसमें सभी यात्री सुरक्षित पाए गए हैं।

जिले के 7 अलग-अलग स्थान घोषित किए गए कन्टेनमेन्ट ज़ोन

तहसील कैसरगंज के ग्राम बढ़ौली, सपसा दिकोलिया, रिठौरा, भवानीपुरवा उपधी में में 1-1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गया है। इसके अलावा तहसील कैसरगंज के ग्राम जगदीशपुर, नजरूपुरवा अनभापुर, मालिनपुरवा निमदीपुर में 1 से अधिक व्यक्तियों के पीड़ित मिलने पर जिला मजिस्ट्रेट ने सम्बन्धित क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट ज़ोन घोषित कर दिया है। इन गांवों को 14 मई को रात्रि 8 बजे से अग्रिम आदेश तक अस्थाई रूप से सील कया गया है। इसी प्रकार कैसरगंज के ग्राम जालिमपुरवा, तहसील पयागपुर अन्तर्गत ग्राम हरदाही, विलखा, ग्राम गांगूदेवर, हरैय्या, ग्राम सुहाईपुरवा नेठिया, ग्राम जोगनी, तहसील मिहींपुरवा के ग्राम बर्दिया, हरखापुर, तहसील नानपारा के ग्राम मिर्जाफाटा में 1-1 व्यक्ति के संक्रमित पाए जाने तथा कैसरगंज ग्राम भौली, मनिकापुर, बगिया, मोहल्ला अन्भापुर, पयागपुर रामनगर, मिहींपुरवा के ग्राम सालिकपुरवा में 1 से अधिक व्यक्तियों के संक्रमित पाए जाने पर गांवों को कंटेनमेंट बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें