बहराइच-विधायक व डीएम ने राशन व दवा किट का किया वितरण
पयागपुर। संवाददाता कोरोना संक्रमण के चलते लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई...
पयागपुर। संवाददाता
कोरोना संक्रमण के चलते लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। आर्थिक संकट के चलते लोगों को खाने की दिक्कत न हो इसके लिए सरकार की ओर से निशुल्क राशन वितरण कराया जा रहा है। जिसके तहत 20 मई से राशन का वितरण किया जा रहा है। रविवार को पयागपुर के ग्राम मुंडेरवा ठकुराइन में क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी व डीएम शम्भु कुमार ने ग्रामीणों को राशन किट का वितरण किया। इस दौरान ग्रामीणों को मेडिसिन किट का वितरण भी किया गया।
राशन किट वितरण के बाद डीएम शम्भु कुमार ने निगरानी समिति के सदस्यों से बात की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ग्राम निगरानी समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम में निगरानी समिति की महत्वपूर्ण भूमिका है। निगरानी समिति के सदस्य गांव के प्रत्येक ग्रामीण का स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लें। निगरानी समिति यह सुनिश्चित करें कि गांव में किसी को भी यदि कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई पड़े तो तुरंत उसका प्राथमिक उपचार हो। स्वास्थ्य सुधार न होने पर संबंधित ग्रामीण को सीएससी या जिला चिकित्सालय भेजें। इसके अलावा गांव में साफ-सफाई व मेडिसिन किट बंटवाने का कार्य भी संपन्न करें।
विधायक सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों के जीवन व जीविका दोनों को बचाने के लिए प्रयासरत है। जिसके लिए सरकार बीमार लोगों को पूरी तरह से निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवा रही है। कोरोना कर्फ्यू से प्रभावित लोगों में जो छोटा व्यवसाय करके गुजर बसर करते थे, उनकी भरपाई के लिए प्रति माह 1000 देने के लिए भी कटिबद्ध है। जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है और सर्वेक्षण कार्य जारी है। कार्यक्रम में 30 ग्रामीणों को मेडिकल किट का वितरण किया गया और एक दर्जन लोगों को राशन किट वितरित की गई। इस दौरान डीडीओ राजेश मिश्रा, सीएमओ राजेश मोहन श्रीवास्तव, एसडीएम पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती, सीओ पयागपुर केपी सिंह, थानाध्यक्ष बृजानंद सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।