बहराइच फाइल नम्बर 19 नहर कटी
नहर कटने से 40 बीघा गेहूं जलमग्न, हिन्दुस्तान संवाद नहरों की सिल्ट सफाई व मरम्मत के नाम पर करोड़ों खर्च करने के बाद भी नहरों की पटरियां व तटबंध...
नहर कटने से 40 बीघा गेहूं जलमग्न
करोड़ों खर्च करने के बाद भी महफूज नहीं है नहरों की पटरियां
आए दिन फसल में जलभराव से तबाह हो रहा किसान
इस खबर के साथ फोटो फाइल नम्बर 30 बीएएचपीआईसी 17 है
कैप्सन:-नवाबगंज ब्लॉक के करीम गांव में जलमग्न गेहूं की फसल
बहराइच। हिन्दुस्तान संवाद
नहरों की सिल्ट सफाई व मरम्मत के नाम पर करोड़ों खर्च करने के बाद भी नहरों की पटरियां व तटबंध महफूज नहीं है। यही वजह है कि सिंचाई विभाग पानी छोड़ने के बाद नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने में नाकाम रहता है। जर्जर पटरियों के जगह-जगह कटने से जरूरत से ज्यादा पानी फसल में भर रहा है। जिससे किसान तबाह हो रहा है।
नवाबगंज ब्लॉक के बाबागंज कस्बे के समीप करीम गांव में शुक्रवार की रात सहाबा माइनर के कट जाने से किसानों के खेतों में लगा हुआ 40 बीघा गेहूं जल मग्न हो गया। सुबह शौच के लिए उठे ग्रामीणों ने खेतों में भरे हुए पानी को निकालने का प्रयास किया। कुछ किसानों ने पंप सेट लगा कर पानी खेतों से बाहर निकाला है। अभी भी अधिकतर खेतों में पानी भरा हुआ है। करीम गांव के राजेंद्र पुत्र भुलई, गौस मोहम्मद पुत्र दिलबहार, भूलई पुत्र जवाहर, हवलदार पुत्र अमीन, का पांच पांच बीघा, लाखे ,महतो, नानू, चंपू आदि किसानों का लगभग 12 बीघा लगभग तीस बीघा गेहूं की फसल में पानी भरा हुआ है। किसानों का कहना है कि यदि तेज धूप नहीं निकली, तो गेहूं की फसल खराब हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।