बहराइच फाइल नम्बर 12 खेल की खबरें
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, हिन्दुस्तान संवाद सर्वोदय महाविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक...
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
अंतिम दिन रेस, कबड्डी व वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुआ आयोजन
छात्र-छात्राओं ने किया अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन
फोटो फाइल नम्बर 30 बीएएचपीआईसी 01 है
कैप्सन- सर्वोदय महाविद्यालय में सपापन अवसर पर मौजूद विजेता खिलाड़ी व अन्य
बहराइच। हिन्दुस्तान संवाद
सर्वोदय महाविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया। क्रीड़ा अधिकारी लल्लन कुमार ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता गुरुवार से चल रही थी। पहले दिन खो खो एवं कबड्डी प्रतियोगिता हुई थी। शुक्रवार को बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
शनिवार को 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ व वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। वॉलीबॉल प्रतियोगिता बीए द्वितीय वर्ष एवं बीएससी तृतीय वर्ष के छात्रों के बीच हुई, जिसमें बीएससी तृतीय वर्ष के प्रतिभागी छात्र विजेता बने। समापन अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद एवं शारीरिक व्यायाम छात्रों के स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। इस मौके पर बैजनाथ प्रसाद श्रीवास्तव, डॉ. नम्रता श्रीवास्तव, अमित कुमार, सुनील कुमार, भूगोल प्रवक्ता, जैनेन्द्र कुमार, राजेश श्रीवास्तव, गंगाराम, प्रधान लिपिक कृष्ण कुमार, सहायक लिपिक सुदर्शन कुमार सहित महाविद्यालय के छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।
फिट इंडिया अभियान के तहत ग्रामीणों को बांटा खेल सामग्री
फोटो फाइल नम्बर 30 बीएएचपीआईसी 02
कैप्सन- सेमरी मलमला में ग्रामीणों को खेल सामग्री देते आनंद गोंड
बहराइच। हिन्दुस्तान संवाद
फिट इण्डिया अभियान को आगे बढ़ाते हुए भगवान दास सेवा संस्थान की ओर से शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों में खेल सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर खेल के माध्यम से युवाओं को शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। जिससे स्वस्थ भारत के निर्माण के संकल्प को पूरा किया जा सके।
मिहींपुरवा के ग्रामसभा भगवानदास नगर सेमरी मलमला में आयोजित कार्यक्रम में 9 गंवों की गठित टीमों धर्मापुर, मोतीपुर, मझांव टेड़िया, लोनियनपुरवा, रुस्तमपुरवा, बभनिया फाटा, गंगापुर चरागाह, स्वामी दयानन्द गंगापुर, बलुवा टोला के युवाओं को वॉलीबाल किट प्रदान किया गया। संस्थान के प्रबन्धक डॉ. आनन्द कुमार गोंड ने बताया कि युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और अपने शरीर को चुस्त दुरुस्त रखने के उद्देश्य से खेल संबंधित किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष चन्द्रभूषण सिंह, आनन्द कश्यप, कल्याण सिंह, संजीव कुमार गोंड, अमित चौहान तथा गठित टोमों के कप्तान बलराम, बृजेश चौधरी, मोहित सिंह, सूरज कुमार, विशाल कुमार, अजय यादव, विमल निषाद, रोहित कुमार, अमित कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
टेड़िहा टीम ने बिछिया बी को पांच विकेट से हराया
बहराइच। हिन्दुस्तान संवाद
सुजौली के बिछिया में आयोजित 15 दिवसीय स्वच्छ भारत मिशन क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच शनिवार को बिछिया बी बनाम मझाव टेड़िहा के मध्य खेला गया। मझाव टेड़िहा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बिछिया बी की टीम ने निर्धारित 15.4 ओवर में 107 रन बनाए। बिछिया की ओर से बल्लेबाज कप्तान इमरान हाशमी ने 36, अमित पांडेय ने 17, आफताब 11 व सलमान सलमानी ने 17 रनों का योगदान दिया। टेड़िहा टीम के गेंदबाज जय गोविंद ने 3, राम सकल ने 2 व रवीन्द्र, अनिल और विनय ने एक एक विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टेड़िहा की टीम ने 10.3 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच को जीत लिया। टेड़िहा के बल्लेबाज अनिल यादव 45, अरविंद 7 व रामशकल ने 26 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टेड़िहा टीम के राम सकल को दिया गया। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी प्राप्त किए। इस अवसर पर जंग हिन्दुस्तानी, आत्माप्रकाश त्रिवेदी, सुशील गुप्ता, मेहताब अख्तर, दिनेश चंद्र, ज़ोहेब खान, परमजीत सिंह, कंवलजीत, प्रदीप सिंह, सोनू खान, फहीम अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।