बहराइच:मैलानी नानपारा रेलखंड पर जल्द ट्रेनों का संचालन शुरू होने के आसार
नानपारा-मैलानी रेलवे प्रखंड के बिछिया मीटर गेज लाइन पर शुक्रवार को जब एक डिब्बे के साथ दो रेल इंजन पहुंचे, तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ऐसा माना जा रहा है कि रेल लाइन पर ट्रेन संचालन के लिए...
नानपारा-मैलानी रेलवे प्रखंड के बिछिया मीटर गेज लाइन पर शुक्रवार को जब एक डिब्बे के साथ दो रेल इंजन पहुंचे, तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ऐसा माना जा रहा है कि रेल लाइन पर ट्रेन संचालन के लिए रेलवे ने रेलवे ट्रैक का परीक्षण किया। शीघ्र ही मैलानी नानपारा रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जाने के आसार हैं। इसके पहले नानपारा मैलानी इस रूट पर 16 फरवरी को रेल संचालन बंद कर दिया गया था। इसके बाद आंदोलनों का दौर शुरू हो गया। इसी के साथ अधिवक्ताओं की मेहनत ने इस मुद्दे पर जीत दिलाई थी।
इस रेल प्रखंड पर 23 मार्च को रेल का संचालन शुरू होने वाला था, लेकिन जनता कर्फ्यू और उसके बाद लाक डाउन के चलते रेल संचालन को रोक दिया गया था। हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद रेलवे को जहां एक ओर इस रेलवे ट्रैक पर रेल संचालन करने के लिए बाध्य होना पड़ा, वहीं दूसरी ओर इस पूरे मामले के जिम्मेदार कई अधिकारियों को स्थानांतरित भी करना पड़ा था। लंबा अरसा गुजरने के बाद शुक्रवार जब पुनः बिछिया रेलवे स्टेशन पर मीटर गेज के दो इंजन एक डिब्बे के साथ इस रोड पर गुजरे, तो देखने वालों की भीड़ लग गई। लोगों को उम्मीद है कि जैसे ही लाकडाउन पूरी तरह खत्म कर दिया या सोशल डिस्टेंसिंग के साथ संचालन किए जाने का आदेश प्राप्त हो जाएगा, वैसे ही भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार इस ट्रैक पर भी नियमित ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। फिलहाल अभी सबको रेलवे के अगले कदम का इंतजार करना पड़ेगा।
यह लोको पायलट व गार्ड के मूवमेंट का हिस्सा था
बहराइच। नानपारा-मैलानी रेलवे प्रखंड के रेलवे के भरोसेमंद सूत्रों ने बताया कि किसी भी बंद रूट पर 90 दिनों के अंदर यानी तीन महीने में लोको पायलट व गार्ड की ओर से इस तरह का मूवमेंट करना होता है। रेलवे नियमों के मुताबिक ऐसा मूवमेंट नहीं किया जाता है तो उनके लाइसेंस निरस्त होने की संभावना बढ़ जाती है। इस रूट पर शुक्रवार को हुआ संचालन इसी मूवमेंट का एक हिस्सा था। जीएम कार्यालय की ओर से फिलहाल अभी संचालन शुरू होने को लेकर कोई निर्देश या पत्र नहीं मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।