बहराइच: झुके खम्भों पर झूलते बिजली तारों से हादसे का खतरा
Bahraich News - बाबागंज इलाके में कस्बे से लेकर गांव तक बिजली की समस्या से लोग जूझ रहे है। समुचित बिजली आपूर्ति के लिए लोग उप विद्युत केंद्र सहाबा के महीनों से लगाकर थक चुके है। कई माह से गांव में लो-वोल्टेज की...
बाबागंज इलाके में कस्बे से लेकर गांव तक बिजली की समस्या से लोग जूझ रहे है। समुचित बिजली आपूर्ति के लिए लोग उप विद्युत केंद्र सहाबा के महीनों से लगाकर थक चुके है। कई माह से गांव में लो-वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है।
एसडीओ नानपारा से लेकर जेई सहाबा से कई बार लिखित सूचना देने के बाद भी ग्रामीणों की समस्या का निदान नहीं हो रहा है। अब ग्रामीणों ने अब धरना प्रदर्शन का मन बनाया है। एक सप्ताह से ऊपर हो चुके बसभरिया, कलवारी, बरगदहा, कुतुबुद्दीनपुर सुजौली, मकनपुर, बनकुरी सहित दर्जनों गावों मे लो वोल्टेज से लोग हैं। ग्रामीण फ़तेह आलम, अजित सिंह, अमित सिंह, राजू,वकील अहमद, रजनीश त्रिपाठी का आरोप है इलाके मे बिजली रोस्टर के मुताबिक आपूर्ति नहीं की जाती है। 24 घंटे में सिर्फ दस-बारह घंटे आपूर्ति ही मिल पाती है। क्षेत्र में जगह जगह झुके खम्भों पर झूलते बिजली के जर्ज़र तारों से आपूर्ति की जा रही है। हल्की बारिश व हवाओं के चलने पर भी तीन दिनों के लिए बिजली गुल हो जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।