बहराइच-कोरोना : संक्रमितों की संख्या कम हुई पर जंग अभी जारी है
बहराइच। संवाददाता पिछले दिनों की अपेक्षा शुक्रवार को कोरोना के मरीज कम...
बहराइच। संवाददाता
पिछले दिनों की अपेक्षा शुक्रवार को कोरोना के मरीज कम मिले हैं, किन्तु सावधान रहने की जरूरत है। जंग जीती नहीं है अभी जारी है। जिले के 164 कोरोना मरीजों की अब तक मौतें हो चुकी हैं। शुक्रवार को जहां दो कोरोना मरीजों ने जंग जीती है वहीं 47 लोग और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
सीएमओ डॉ.राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड-19 एल-2 एएसएमसी में कुल 280 बेड हैं, जिसमें 52 मरीजों को भर्ती किया गया है। 228 बेड खाली हैं। 30 बेड वाले आईसीयू में 9 गंभीर मरीज भर्ती किए गए हैं। जबकि एचडीयू में 11 भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि लखनऊ में 83, गोण्डा में 5, प्रयागराज में 3, बाराबंकी में 10, गौतम बुद्ध नगर में 1 मरीज बहराइच के भर्ती हैं। होम आईसोलेशन में 718 मरीज भर्ती किए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना संक्रमण की स्थिति
21 मई- लिए गए सैम्पल- 2813, नए पॉजिटिव- 47
20 मई- लिए गए सैम्पल- 2411, नए पॉजिटिव- 59
19 मई- लिए गए सैम्पल- 2250, नए पॉजिटिव- 30
18 मई- लिए गए सैम्पल- 2528, नए पॉजिटिव- 137
17 मई- लिए गए सैम्पल- 2101, नए पॉजिटिव- 67
16 मई- लिए गए सैम्पल- 2111, नए पॉजिटिव- 84
15 मई- लिए गए सैम्पल- 1486, नए पॉजिटिव- 113
14 मई- लिए गए सैम्पल- 2147, नए पॉजिटिव- 161
13 मई- लिए गए सैम्पल- 2033, नए पॉजिटिव- 165
12 मई- लिए गए सैम्पल- 2266, नए पॉजिटिव- 247
11 मई- लिए गए सैम्पल- 1885, नए पॉजिटिव- 131
10 मई- लिए गए सैम्पल- 2144, नए पॉजिटिव- 133
21 मई तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या- 11028
------------
कुल ठीक हुए केस- 1643
होम आईसोलेशन ओवर- 8232
एक्टिव केस की संख्या- 989
----------------
कोरोना से हुई मौतें
-पहली लहर में- 78
-दूसरी लहर में (21 मई तक)- 86
-कुल मौतें- 164
-------------------------
जिले के 32 और गांव बनाए गए हॉटस्पाट
महसी के ग्राम तमाचपुर, आदिलपुर रंजीतपुर, रामपुर किन्धौरी, गड़वा, नानपारा के बक्शीगांव, बख्तावरगांव, ढकिया, लक्ष्मनपुर, कैसरगंज के ग्राम सिदरखी, आदिलपुर हमीरपुर, तहसील सदर के नरसिंह डीहा, नगरौर, पयागपुर के ग्राम चन्द्रावा, कन्छर, नेजाभार, कोड़रीताल, चाती रामनगर खजुरी, पैड़ी, पूरे शिवसहाय मर्वतिया, बेलदारन टोला, चीनी मिल, नेजवाभार, पण्डितपुरवा सोहबतिया, मिहींपुरवा के सांईपुरवा, जालिम नगर, सेमरी घटही, पाण्डेयपुरवा, कबेलपुर, में 1-1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिलने से हॉटस्पॉट बनाया गया। तहसील कैसरगंज के ग्राम सेमरी, नानपारा के रग्घूपुरवा, भवनियापुर व तहसील सदर के ग्राम रानीपुर में 1 से अधिक व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा कैसरगंज ग्राम जालिमपुरवा, पयागपुर के हरदाही, बिलरवा, ग्राम गांगूदेवर, हरैय्या, ग्राम सुहाईपुरवा नेठिया, ग्राम जोगनी, मिहींपुरवा के बर्दिया, हरखापुर, नानपारा के ग्राम मिर्जाफाटा, कैसरगंज के भौली, मनिकापुर, बगिया, मोहल्ला अन्भापुर, पयागपुर के रामनगर, मिहींपुरवा के सालिकपुरवा को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।