Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचBahraich Corona positive including two private doctors

बहराइच: दो निजी डॉक्टर समेत कई कोरोना पॉजिटिव

बहराइच। हिन्दुस्तान संवाद

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचMon, 31 Aug 2020 03:01 AM
share Share

बहराइच। हिन्दुस्तान संवाद शहर के दो निजी डॉक्टर सहित रविवार को कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। गंभीर मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज किया जा रहा है। बाकी मरीजों को होम क्वारंटीन किया गया है। जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। प्रतिदिन दर्जनों लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। इसी क्रम में शहर के एक प्रतिष्ठित निजी अस्पताल के दम्पति डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा जिले में अब तक कई अधिकारी, डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें अधिकांश लोगों ने कोरोना से जंग जीत लिया है। जबकि कुछ लोग अभी भी होम क्वारंटीन रहकर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। सीएमओ डॉ.सुरेश सिंह ने बताया कि रविवार को कई लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बिजली चोरी में तीन के खिलाफ मुकदमा बहराइच। सुजौली थाना क्षेत्र चफरिया, कारीकोट, बिछिया सहित कई गांवों में रविवार को बिजली विभाग और विजिलेंस की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें कई लोग बिजली चोरी करते पाए गए। अवर अभियंता बहराइच पवन कुमार ने बताया कि बिछिया में एक व चफरिया में दो व्यक्ति बिजली चोरी करते पाए गए। तीनों आरोपियों के खिलाफ सुजौली थाने में बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें