बहराइच: लाक डाउन के साए में मना ईद उल फितर का पर्व
इस्लाम का सबसे बड़ा त्यौहार ईद उल फितर लाक डाउन के साए में सादगी से मनाया गया। लोगों ने घरों में ही शुक्राने की नमाज पढ़ी। आसपास के लोगों को मुबारकबाद दी। दूर दराज के रिश्तेदारों, लोगों को सोशल...
इस्लाम का सबसे बड़ा त्यौहार ईद उल फितर लाक डाउन के साए में सादगी से मनाया गया। लोगों ने घरों में ही शुक्राने की नमाज पढ़ी। आसपास के लोगों को मुबारकबाद दी। दूर दराज के रिश्तेदारों, लोगों को सोशल मीडिया या फोन पर मुबारकबाद देने का सिलसिला चला।
ईद उल फितर पर सोमवार को शहर की सालारगंज व दरगाह की नूरूद्दीनचक की ईदगाह, कस्बों व ग्रामीण इलाकों के ईदगाहों पर लाक डाउन के चलते सन्नाटा रहा। लोगों ने घरों में ही शुकराने की नमाज पढ़ी गई। लोगों ने आसपास के लोगों को मुबारकबाद दी। यातायात साधन लगातार बंद रहने के चलते सोशल मीडिया व फोन के जरिए मुबारकबाद देने का सिलसिला चलता रहा। यह तीन दिन तक चलेगा।
दूसरी ओर रविवार रात से ही पुलिस लाक डाउन पालन के लिए मुस्तैद रही। शहरी इलाके में सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस गली मोहल्लों में भ्रमण करती रही। रिसिया इलाके में ईद पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट नजर आया। रविवार देर रात से ही अफसर चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहकर लोगों को घरों में नमाज पढ़ने की हिदायत देते रहे। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी भी इलाके में भ्रमण कर पूरे स्थित का जायजा लेते रहे। सीओ पयागपुर नरेश सिंह ने लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान रिसिया थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश पांडे पुलिस बल के साथ पूरे इलाके में भ्रमण करते नजर आए। जिले भर में पुलिस चौकसी बरत रही थी। त्यौहार शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो गया। कहीं किसी अप्रिय घटना के समाचार नहीं हैं।
इनसेट
नवाबगंज में भी घरों में ही अता की गई ईद की नमाज
नवाबगंज। क्षेत्र में ईद उल फितर की नमाज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घरों में अदा की, तथा एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। लाक डाउन के कारण मस्जिद और ईदगाह बंद रहे।
सोशल डिस्टेंन्सिग का पालन करते हुए अपने- अपने घरों में ईद उल फितर की नमाज अदा की तथा एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर नवाबगंज, नौबस्ता, मिर्जा फांटा, किशुन गांव, सती जोर, बन कसही, जमादार गांव, भटपुरवा आदि गांवों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घरों में ही ईद उल फितर की नमाज अदा की। लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी, बच्चों में ईद की खुशी को लेकर काफी उल्लास दिखा। लाक डाउन के कारण सड़कों पर तो सन्नाटा पसरा रहा, लेकिन यदा-कदा बच्चे ईद की खुशी में सड़कों पर चहल कदमी करते हुए नजर आए।
वहीं मरकजी हज्जिन मस्जिद के प्रबंधक लुत्फुर रहमान अंसारी व डॉ. महबूब अहमद कासमी ने लोगों को मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस बार मुस्लिम समुदाय के लोग ईद का पर्व बिल्कुल सादगी के साथ मना रहे हैं। उन्होंने सभी देशवासियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए लोगों से दुआओं में कोरोना वायरस के खात्मे के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि हर मुस्लिम समुदाय के लोग ईद उल फितर की नमाज के बाद कोरोना वायरस के खात्मे व देश की खुशहाली व तरक्की के लिए अल्लाह से रो रोकर दुआएं मांगे। इस दौरान प्रशासन काफी सतर्क रहा थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह वरिष्ठ एसआई अनिल कुमार पुलिस फोर्स के साथ मस्जिदों और ईदगाहों का भ्रमण करते रहे तथा पुलिस के जवान क्षेत्र की सभी मस्जिदों एवं ईदगाहों के पास तैनात रहे।
घरों में सादगी से अदा की गई ईद की नमाज
बाबागंज। रुपईडीहा थाना क्षेत्र में कोरोना वायरस के चलते सादगी से ईद की नमाज घरों में अदा की गईं। बाबागंज, रुपईडीहा, चरदा, जमोग सहित कई प्रमुख चौराहों पर पुलिस मुस्तैद रही।
इस दौरान जहां मस्जिदों की नमाज पूरी तरह से आम लोगों के लिए बंद रहीं। वहीं घरों में बहुत ही सादगी से मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज अदा की, और अल्लाह से कोराना वायरस के खात्मे की दुआएं मांगी। हालांकि मस्जिदें पूरी तरह से बंद रहीं, लेकिन उनके अंदर रहने वाले चार से पांच लोगों ने नमाज अदा की। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह सुबह से ही क्षेत्र के कस्बों में भ्रमण करते दिखे। चौकी प्रभारी बाबागंज शिवनाथ गुप्ता व सहयोगी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को तैनात रही। पूर्व ब्लाक प्रमुख मो. रफी, डॉ. एएम सिद्दीकी, हाजी अंसार अहमद, हाजी मोजकी, सुजौली ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इरशाद अली, डॉ. मो. अख्तर, जुगनू खां, हाजी गुलाम जिलानी ने एक दूसरे से ईद की खुशियां साझा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।