बहराइच:कैडेट्स ने लाक डाउन के अनुपालन की संभाली कमान

किसान पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने शहर में लॉक डाउन का पालन करने की कमान संभालने के लिए सड़कों पर ड्यूटी देना शुरू कर दिया है। इसके पूर्व 2 दर्जन से अधिक एनसीसी कैडेट्स जिला अस्पताल के ब्लड बैंक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचTue, 14 April 2020 09:01 PM
share Share

किसान पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने शहर में लॉक डाउन का पालन करने की कमान संभालने के लिए सड़कों पर ड्यूटी देना शुरू कर दिया है। इसके पूर्व 2 दर्जन से अधिक एनसीसी कैडेट्स जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचे और अपना रक्तदान करने का फॉर्म भरा। इन सभी ने अपना मोबाइल नंबर व पता अस्पताल के ब्लड बैंक उपलब्ध कराया है। जिससे आवश्यकता होगी उन्हें कॉल किया जा सके। इसके अलावा कुछ कैडेट्स ने रक्तदान भी किया।

कैडेट्स ने अब अपनी तैनाती शहर के प्रमुख चौराहों और नाकों पर करा ली है। उनका उद्देश्य लॉक डाउन का पूरी तरीके से अनुपालन कराना है, जिससे वैश्विक महामारी कोरोना से जनपद वासियों को बचाया जा सके। कैडेट्स ने जनपद वासियों से अपेक्षा की है कि वे घरों में ही रहें। यदि उन्हें किसी प्रकार की समस्या हो तो वह एनसीसी कैडेट्स से मदद ले सकते हैं। बहुत जरूरी हो तो भी बिना मास्क लगाए सड़कों पर न निकलें।

इस मौके पर सीनियर अंडर ऑफिसर अमित बाजपेई, अभय कुमार अंडर ऑफिसर, मुस्कान, काजल सिंह, सौम्या शुक्ला व साजन यादव सहित अनेक एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें