बहराइच-बस की ठोकर से दो बाइक सवार जख्मी, एक ट्रामा रेफर
Bahraich News - जरवलरोड। संवाददाता शादी समारोह का कार्ड बांट कर लौट रहे युवक को तेज रफ्तार
जरवलरोड। संवाददाता
शादी समारोह का कार्ड बांट कर लौट रहे युवक को तेज रफ्तार बस ने ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए
रविवार देर शाम जरवलरोड थाने के लखनऊ-गोण्डा मार्ग चीनी मिल चौराहा के पास बाइक सवार को दिल्ली जाने वाले डबल डेकर बस ने पीछे से ठोकर मार दी। जिसमें श्रावस्ती जिले के ग्राम व पोस्ट सोनवा निवासी 35 वर्षीय बाबू राम कश्यप पुत्र भगोले कश्यप, गोण्डा जिले के फखरपुर निवासी राम नरेश पुत्र मघाराम कश्यप घायल हो गए। यह लोग गोंडा के भूलियापुर शादी का कार्ड देने गए थे। इस दुर्घटना में भगोले कश्यप बस के पहिया के नीचे आकर दब गया, जबकि राम नरेश बाइक से उछल कर दूर गिरा।
मौके पर पहुचे पुलिस कर्मियों ने दोनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुस्तफाबाद पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने बाबू राम की हालत गम्भीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है जबकि चालक मौके से फरार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।