बहराइच: अधूरी पुलिया के कारण खेतों से दूर हुए अन्नदाता
Bahraich News - किसानों की समस्याओं के प्रति जिम्मेदारों की बेरुखी लगातार जारी है। सुविधा में बढ़ोत्तरी के लिए बनाई जा रही पुलिया को अधूरा छोड़ दिया गया है, जिससे हजारों किसान अपने खेतों की पहुंच से दूर हो गए...
किसानों की समस्याओं के प्रति जिम्मेदारों की बेरुखी लगातार जारी है। सुविधा में बढ़ोत्तरी के लिए बनाई जा रही पुलिया को अधूरा छोड़ दिया गया है, जिससे हजारों किसान अपने खेतों की पहुंच से दूर हो गए हैं।
रुपईडीहा हाईवे के किनारे सुरैहिया गांव के पास पुलिया निर्माण का कार्य चार माह से अधूरा पड़ा है। जिसकी शिकायत किसान कई बार ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों से कर चुके हैं। बावजूद इसके अन्नदाताओं की समस्या के निदान में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई गई है। अधूरी पुलिया के कारण किसानों को खेतों तक पहुंचने के लिए पानी में होकर जाना पड़ रहा है। किसान फसल में उर्वरक नहीं डाल पा रहे हैं। गणेशपुर, सुरैहिया, बीरपुर गांवों के करीब 1200 किसान प्रभावित हुए हैं। रेलवे लाइन के किनारे खेत वाले किसानों को हाईवे तक आने-जाने में दिक्कतें उठानी पड़ रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के किनारे जलभराव होने के कारण पुल का निर्माण शुरू किया गया था, लेकिन पुलिया को अधूरा ही छोड़ दिया गया। पुलिया के दोनों ओर मिट्टी भी नही डलवाई गई है। जिससे कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर भी नहीं जा पाते हैं। मिट्टी न पटवाने से पुल पर आना जाना नहीं हो पा रहा है। अगर ऐसा ही रहा तो धान कटाई के समय समस्या काफी जटिल होगी। समस्या के निराकरण के लिए जेई जेई से शिकायत की गई थी, लेकिन अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।