बहराइच:आर्यावर्त बैंक की हरदी शाखा में उमड़ी खाताधारकों की भीड़
बहराइच। संवाददाता महसी तहसील के भगवान पुर में स्थित आर्यावर्त बैंक की हरदी शाखा...
बहराइच। संवाददाता
महसी तहसील के भगवान पुर में स्थित आर्यावर्त बैंक की हरदी शाखा में बुधवार को खाताधारकों की भीड़ इस कदर उमड़ पड़ी कि मानो सामान्य दिनों का एहसास होने लगा। लोग कोविड-19 से बचाव के सारे नियमों को ताख पर रखकर हजारों की संख्या में आर्यावर्त शाखा हरदी के खाता धारक धक्का-मुक्की करते हुए एक दूसरे पर चढ़ने को आतुर नजर आए और पुलिस के एक दो जवान तमाशबीन बने रहे।
शाखा प्रबंधक हरिश चंद्र मिश्रा से इस बेकाबू भीड़ की अव्यवस्था के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि आर्यावर्त शाखा हरदी में लगभग 36 हजार खाताधारक हैं। उनकी शाखा में स्टाप कम होने के कारण भीड़ काबू में नहीं हो पा रही है, और हमने सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी हरदी को फोन किया था, जिस पर उन्होंने एक कांस्टेबल और एक होमगार्ड भेजा है, जो इस भीड़ को संभालने में सक्षम नहीं है। सूत्रों की माने तो हरदी शाखा क्षेत्र के लगभग 3-4 किलोमीटर के दायरे में कुछ लोगों की कोरोना से मौत होने की चर्चाएं भी सुनाई पड़ रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।