Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsBahraich - 50 percent shopkeepers did not pick up food grains card holders returned in despair

बहराइच-50 प्रतिशत दुकानदारों ने नहीं उठाया खाद्यान्न, मायूस होकर लौटे कार्डधारक

Bahraich News - पांच जगह पांच रिपोर्टर बहराइच। कोरोना संक्रमण के चलते मध्यम वर्गीय व गरीब

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSat, 22 May 2021 03:01 AM
share Share
Follow Us on

पांच जगह पांच रिपोर्टर

बहराइच। कोरोना संक्रमण के चलते मध्यम वर्गीय व गरीब परविारों की आर्थिक स्थित खराब हो गई है। जिसको देखते हुए केन्द्र सरकार की ओर से गरीब परिवारों को तीन माह तक निशुल्क खाद्यान वितरित करने की योजना चलाई है। जिसका शुभारंभ गुरुवार से हो गया। पहले दिन कई सेंटरों पर खाद्यान न पहुंचने से वितरण प्रभावित रहा। वहीं दूसरे दिन भी कई जगहों पर खाद्यान न पहुंचने से वितरण नहीं हो पाया। प्रस्तुत है रिपोर्ट

नगर पालिका का अस्पताल चौराहा

सदर तहसील के नगरपालिका क्षेत्र के अस्पताल चौराहा स्थित उचित दर विक्रेता ओमकार सिंह की दुकान पर पहुंच कर सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने शुभारंभ किया, वहीं पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी ने हुजूरपुर ब्लॉक के खरगापुर ग्राम पंचायत में राशन वितरण योजना का शुभारंभ करवाया। खराब मौसम व खाद्यान्न उठान न होने से राशन वितरण योजना पहले दिन परवान न चढ़ सकी। वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को भी कहीं तो राशन वितरित हुआ तो कहीं वितरण प्रभावित रहा। कई जगह कोटेदारों की दुकान पर राशन उतारते देखा गया, तो कहीं सेंटर ही बंद मिले। कई जगहों पर कुछ देर वितरण के बाद ही राशन वितरण बंद कर दिया गया।

नगरपालिका क्षेत्र की राशन दुकानों का पूर्वान्ह 11 बजे भ्रमण किया गया। इस दौरान अधिकांश दुकानों पर राशन वितरित होता पाया गया। वितरण केन्द्रों के बाहर लोगों भी भीड़ देखने को नहीं मिली। छिटपुट ही लोग राशन लेते देखे गए। इस दौरान कुछ एक-दो जगहों पर लोगों को मास्क पहने नहीं देखा गया। हालांकि कैमरों को देखते ही सभी ने मास्क पहन लिया। नाजिरपुरा मोहल्ला स्थित साबरा बेगम की राशन की दुकान पर उनके प्रतिनिधि के तौर पर सन्नन लोगों को राशन बांटते दिखे।

उन्होंने बताया कि पहले दिन गुरुवार को 189 लोगों को राशन वितरित किया गया। इसके साथ ही शुक्रवार लगातार सुबह से राशन वितरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शाम को मशीन चेक करने पर शुक्रवार को वितरित किए गए लोगों की संख्या बताई जा सकती है, लेकिन अब तक लगभग 70 से अधिक लोगों को राशन बांटा जा चुका है। इसी प्रकार तेजवापुर ब्लॉक के जिहुरामाफी में राशन लेने वालों की भीड़ देखने को मिली। यहां सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए गए गोलों में बैठे देखा गया। कैसरगंज के ग्राम पंचायत बरखुरद्वारापुर में भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ राशन लेते देखा गया।

बारिश के कारण कई जगह नहीं पहुंचा खाद्यान्न

विशेश्वरगंज। ब्लॉक क्षेत्र में सरकार की ओर से जारी मुफ्त खाद्यान्न वितरण योजना को परवान चढ़ते नहीं देखा गया। राशन वितरण बारिश की भेंट चढ़ती नजर आई। बारिश की वजह से ज्यादातर कोटेदारों का खाद्य गोदाम से राशन का उठान नहीं हो सका। वहीं जहां राशन का उठान हो गया था, वहां नोडल अधिकारी की देखरेख में राशन का बंटता देखा गया। कंछर के कोटेदार सत्यनारायण शुक्ला के यहां सुबह कार्डधारकों द्वारा अंगूठा लगाकर राशन वितरण हुआ। कोटेदार ने बताया कि राशन लेने आए सभी से उचित दूरी बनाकर क्रमवार राशन लेने की अपील की जा रही है। कोटेदार माधव राज के यहां भी निशुल्क राशन का वितरण होता पाया गया।

बंद रही दुकान, नहीं दिखा सुरक्षा घेरा

बहराइच। बाबागंज के ग्रामीण इलाकों में पहले दो दिन में प्रधानमंत्री गरीब जन कल्याण योजना दम तोड़ती नजर आई। कई सेंटर बंद पाए गए, तो कईयों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन के लिए बनने वाला सुरक्षा घेरा देखने को नहीं मिला। पूर्वान्ह 11 बजे के बाद ग्राम पंचायत सुरैहिया में स्थित कोटे की दुकान बंद दिखी। वहीं केन्द्र के बाहर महिलाओं को राशन मिलने के इंतजार में बैठे देखा गया। महिलाओं ने दो दिनों से दुकान बंद होने की बात कही साथ ही पूर्व में राश्न कम मिलने का आरोप भी लगाया। ग्रामीण राधेश्याम, अनिल कुमार यादव, दिनेश कुमार वर्मा, हौसीलाल, उर्मिला देवी आदि ने राशन न मिलने की बात कही। ग्राम पंचायत जमुनहा, बाबागंज पर मौजूद जानकी देवी, नैका, प्रेमा देवी, रामरानी आदि ने बताया कि राशन की आश में आए हैं कि लेकिन दुकान बंद हैं। कुछ ने बताया कि वह राशन के चक्कर में दो दिन से भटक रहे हैं। राशन के इंतजार में महिलाओं को झुंड बनाकर बैठे देखा गया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नहीं देखा गया। बंद पड़ी दुकानों के बारे में सीनियर मार्केटिंग इंस्पेक्टर ओपी चौधरी ने बताया कि सुरैहिया के कोटेदार ने अभी तक गोदाम से खाद्यान्न का उठान नहीं किया है। जबकि सहकारी गोदाम में निरंतर गल्ले की निकासी हो रही है। ग्राम पंचायत रंजीत बोझा में कार्ड धारक सईदा बानो, शाहजहां, हमीदा, गुलमा हुसैन आदि ने कोटेदार पर घटतौली का आरोप लगाया।

दूसरे दिन उतरता दिखा खाद्यान्न, वितरण प्रभावित

नवाबगंज। कोरोना कर्फ्यू से उपजी विषम परिस्थितियों की वजह से रोजगार से वंचित गरीबों तक तत्काल राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार की ओर सभी राशन कार्ड धारकों को 3 माह का निशुल्क राशन देने की घोषणा की गई है। वितरण प्रारंभ होने के दूसरे दिन भी ब्लॉक क्षेत्र के अधिकांश सेंटरों पर वितरण प्रारंभ नहीं हो सका। कई जगहों पर डीसीएम से खाद्यान्न उतरता देखा गया। दोपहर के समय नवाबगंज के कोटेदार उमेश के यहां खाद्यान्न को डीसीएम से उतरता देखा गया। चोगड़वा के कोटेदार सिराज अहमद के यहां भी खाद्यान्न उतारा जा रहा था। इस संबंध में सिराज अहमद व उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि आज ही राशन का उठान किया गया है। कल से वितरण किया जाएगा। गोबिंदापुर पंडित की कोटेदार फात्मा ने भी शनिवार से खाद्यान्न का वितरण की बात कही। बसंतपुर कालिका के कोटेदार पुत्तन खान के यहां राशन वितरित होता पाया गया। उन्होंने बताया कि गुरुवार से ही राशन वितरण किया जा रहा है।

राशन पाकर लोगों ने की सरकार की तारीफ

पयागपुर। तहसील क्षेत्र में बारिश के चलते कुछ केन्द्रों पर राशन वितरण प्रभावित रहा तो कई जगह राशन वितरण होता पाया गया। राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन होते देखा गया। कुछ जगहों पर थोड़ी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान राशन पाकर लोगों को सरकार के गुणगान करते भी देखा गया। क्षेत्र के ग्राम तालाब बघेल के कोटेदार शाहिद अली के यहां अनाज वितरण होता पाया गया। अनाज लेकर बाहर निकले गुरदयाल ने बताया कि उनको 3 किलो गेहूं एवं 2 किलो चावल मिला है। मुसीबत के समय सरकार की ओर से गरीबों की मदद की जितनी सराहना की जाए वह कम है। वहीं मायूस होकर बाहर निकल रहे रामदीन ने बताया कि राशन कार्ड न होने के कारण उन्हें राशन नहीं मिला है। जबकि सरकार की ओर से यह कहा जा रहा है कि जिन लोगों के राशन कार्ड नहीं बने हैं, उनको भी राशन कार्ड बनाकर गल्ला दिया जाए। कोटेदार शाहिद अली ने बताया उनके यहां 122 अंत्योदय व 378 पात्र गृहस्थी के कार्ड है सभी को राशन दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें