Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsBahraich 3 arrested along with gangster gang leader

बहराइच: अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह के सरगना सहित 3 गिरफ्तार

Bahraich News - पयागपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार देर रात अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह के सरगना सहित तीन को दबोचा लिया है। जबकि एक शातिर चोर फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। यह अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह वाहनों से डीजल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 21 Oct 2020 09:10 PM
share Share
Follow Us on

पयागपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार देर रात अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह के सरगना सहित तीन को दबोचा लिया है। जबकि एक शातिर चोर फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। यह अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह वाहनों से डीजल चोरी, घरों में चोरी की वारदातें अंजाम देता है।

पयागपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह को मंगलवार रात भनक लगी कि एक महिन्द्रा पिकप पर कुछ संदिग्ध लोगों को देखा गया है। उन्होंने अफसरों को इसकी जानकारी देकर एएसपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह व सीओ पयागपुर नरेश सिंह के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक अवधेश कुमार पाल, मनोज कुमार सिंह, सिपाही अंकुर यादव, वरुण तोमर को गिरफ्तारी को भेजा। पुलिस ने बबयापुल के पास दबिश दी, तो पिकप पर सवार चार लोग भागने लगे। घेराबंदी कर पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया। पिकप वाहन से 40 लीटर क्षमता की 19 खाली केन व पांच मीटर लम्बा पाइप बरामद किया। गिरफ्तार लोगों की पहचान गोंडा जिले की नगर कोतवाली के बुधईपुरवा निवासी खान मोहम्मद उर्फ खाने, देहात कोतवाली के तोपखाना निवासी सईद आलम, बस्ती जिले के मुंडेरवा थाने के मदाराजोत निवासी कासिद अली के रूप में हुई।

पूछताछ में पता चला कि गोंडा जिले के यह तीनों शातिर चोर सड़क पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करते थे। साथ ही घरों दुकानों में भी चोरियां करते थे। इस गिरोह का सरगना खान मोहम्मद है। गिरोह ने पयागपुर में एक माह पूर्व ग्राहक सेवा केन्द्र व दो दिन पूर्व इंदिरा नगर में चोरी की वारदात की थी। इनका फरार साथी गोंडा जिले का है। गिरफ्तार आरोपियों पर केस दर्ज कर पूछताछ के बाद इन्हें जेल भेज दिया गया है।

आगजनी का आरोपी गिरफ्तार

बहराइच। मोतीपुर थाने में तैनात दरोगा अवधेश कुमार द्विवेदी, सिपाही सतीश भारती ने नैनिहा कालोनी में मंगलवार रात दबिश देकर राम मिलन को गिरफ्तार किया है। एसएचओ जय नारायण शुक्ला ने बताया कि इसकी आगजनी, मारपीट आदि के मामले में तलाश थी। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

अपहरण के मामले में फरार नामजद गिरफ्तार

बहराइच । मोतीपुर थाने में तैनात दरोगा धीरेन्द्र कुमार मिश्रा, सिपाही राहुल मौर्या ने मझांव के मजरे सिंहासनपुरवा में मंगलवार रात को दबिश देकर उदित नारायण को गिरफ्तार किया है। एसएचओ जय नारायण शुक्ला ने बताया कि इसकी एक किशोरी के अपहरण मामले में तलाश थी। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें