Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचBahraich-175 antigens and RTPCR investigation of 125 people

बहराइच-175 एंटीजन व 125 लोगों के हुई आरटीपीसीआर जांच

बहराइच। हिन्दुस्तान संवाद भारत-नेपाल सीमा पर बसे गांवों में कोरोना संक्रमण फैलने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 23 May 2021 03:05 AM
share Share

बहराइच। हिन्दुस्तान संवाद

भारत-नेपाल सीमा पर बसे गांवों में कोरोना संक्रमण फैलने के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। शनिवार को सीमावर्ती सुजौली इलाके के कई गांवों में शिविर लगाकर ग्रामीणों की जांच की गई। सुजौली इलाके के बर्दिया, आम्बा, विशुनापुर, फ़क़ीरपुरी, बिछिया और भवानीपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैम्प लगाकर लोगों कोविड जांच की।

स्वास्थ्य विभाग टीम की ओर से नेतृत्व कर रहे स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जेके चौबे ने बताया की न्याय पंचायत आम्बा के आधा दर्जन गांवों में कैम्प लगाकर कोविड जांच की गई है। जिसमें 175 जांच एंटीजन किट से हुई। जिसकी रिपोर्ट तत्काल लोगों को दी गई। जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही। वहीं 125 लोगों की जांच आरटी पीसीआर किट से किया गया। जिसका सैम्पल बहराइच लैब भेजा गया। जिसकी रिपोर्ट तीन दिन के बाद मालूम होगी। जेके चौबे ने बताया कि छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों समेत महिलाओं की जांच की गई है। इन गांवों में और भी लोगों की जांच रविवार को होनी है। जांच के साथ ही लोगों को कोरोना से सतर्कता बरतने को कहा गया है। कोविड जांच संदिग्धों समेत सीमा व जंगल इलाके से सटे गांवों में की गई ।

वहीं इस दौरान बर्दिया और विशुनापुर में कोरोना संक्रमितों को दवाओं का वितरण किया गया है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें