Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचBahraich 10 youths returned from Mumbai were given home quarantine

बहराइच: मुम्बई से लौटे 10 युवकों को किया गया होम क्वारंटीन

रुपईडीहा। हाटस्पॉट एरिया मुम्बई से शुक्रवार की रात 10 युवक बाबागंज पहुंचे। इस पर पुलिस ने उन्हें हाजी मोहम्मद युसूफ डिग्री कालेज में क्वारंटीन करा दिया। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सभी को घर भेजकर होम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSat, 18 April 2020 10:22 PM
share Share

रुपईडीहा। हाटस्पॉट एरिया मुम्बई से शुक्रवार की रात 10 युवक बाबागंज पहुंचे। इस पर पुलिस ने उन्हें हाजी मोहम्मद युसूफ डिग्री कालेज में क्वारंटीन करा दिया। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सभी को घर भेजकर होम क्वारंटीन करा दिया है। ब्लॉक नवाबगंज के कई गांवों के युवक मुम्बई में काम कर रहे थे। किसी प्रकार पैदल व ट्रकों से धीरे-धीरे अपने गांव लौट रहे हैं। शुक्रवार की रात 10 युवक और बाबागंज पहुंचे। इनमें से 9 युवक शिव बढ़ैया व 1 युवक मकनपुर का है। सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र प्रभारी चर्दा डा़ॅ अर्चित श्रीवास्तव ने बताया कि सभी को बाबागंज के हाजी मो़हम्मद युसूफ डिग्री कालेज में रोका गया। इनकी जांच की गई है। 14 दिन तक अपने घरों से बाहर न निकले के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा शुक्रवार की दोपहर भी मकनपुर के 14 युवक युवक गांव लौटे थे। 7 को तेज बुखार था। इन सभी को जांच के लिए बहराइच भेज दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें