Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचBaharich Town Tackles Serious Traffic Jam Issues by Removing Illegal Encroachments

बहराइच-मिहींपुरवा कस्बे में गरजा बुलडोजर, ढहाए गए अवैध निर्माण

बहराइच के मिहींपुरवा नगर पंचायत में बढ़ती जाम की समस्या से निपटने के लिए अधिकारियों ने अवैध निर्माणों को हटाने का फैसला लिया। बुलडोजर से पटरियों को कब्जामुक्त किया गया। इससे बाजार में जाम की स्थिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 27 Nov 2024 05:23 PM
share Share

बहराइच, संवाददाता। मिहींपुरवा नगर पंचायत में गंभीर हो रही जाम की समस्या से निजात को लेकर निकाय के अधिकारी बुधवार को जागे। बुलडोजर से अवैध तरीके से पटरियों के पास बनाए गए अवैध निर्माण को ढहा दिया गया। पटरियों को पूरी तरह से कब्जा मुक्त कराया गया। 18 नवंबर को हिन्दुस्तान के प्रकाशित खबर के बाद जिम्मेदार अधिकारियों ने पहले नोटिस जारी किया। संज्ञान न लेने पर बुलडोजर की कर्रवाई की। इससे कस्बे में हड़कंप की स्थिति रही। कतर्नियाघाट सेंचुरी क्षेत्र से लगा मिहींपुरवा नगर पंचायत कारोबार के लिहाज से प्रमुख कस्बा है। सेंचुरी भ्रमण पर जाने वाले पर्यटक भी मिहींपुरवा से होकर ही गुजरते हैं। ऐसे में हर समय बाजार में लग रहे भीषण जाम से लोगों को जूझना पड़ रहा है। यह जाम इसलिए लग रहा है क्योंकि पटरियों पर ज्यादातर दुकानदार अपना सामान डंप करते हैं या फिर टिनशेड बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया है। 18 नवंबर को हिन्दुस्तान ने नगर पंचायत की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद एसडीएम की ओर से अतिक्रमणकारियों को खुद ही अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी।

एसडीएम के आदेश की अनदेखी पर बुधवार को निकाय की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर की कार्रवाई की। बाजार में बुलडोजर के प्रवेश करते ही दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति बन गई। दुकानदार खुद ही सामनों को पटरियों से हटाने लगे। पटरियों पर से टिनशेड को बुलडोजर से ढहा दिया गया। एक घंटे के अंदर बाजार में सड़क के दोनों ओर की पटरियों को कब्जा मुक्त कर दिया गया।

अतिक्रमण पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि बाजार में पूरी तरह से अतिक्रमण हटा दिया गया है। निर्माण को ढहा दिया गया है। ऐसे लोगों को चिंहित भी कर लिया गया है। दोबारा अतिक्रमण करने पर इन पर कानूनी शिकंजा कसा जाएगा। पूर्व सांसद अक्षयवरलाल गोंड की ओर से भी एसडीएम को जाम से निजात दिलाने के निर्देश दिए गए थे।

घंटों फंसी रहती है एंबुलेंस, जाम से जूझते हैं स्कूली बच्चे

कस्बे में हर समय जाम की स्थिति पैदा होने की वजह से सबसे बड़ी दिक्कत स्कूली बच्चों व एंबुलेंस के लिए हो रही थी। घंटों बच्चे व एंबुलेंस मरीजों को लेकर जाम में फंसी रहती थी। अतिक्रमण हट जाने से इनको काफी राहत मिलेगी।

------

रुपईडीहा में हटवाया गया अतिक्रमण

नेपाल सीमा से लगे रुपईडीहा कस्बे में भी जाम की स्थिति गंभीर है। बुधवार देर शाम कस्बा पहुंचे एसडीएम अश्वनी कुमार पांडेय व सीओ प्रद्युम्न कुमार सिंह ने पटरियों पर लगे ठेले व खोमचे को हटवाया। एसएचओ दद्दन सिंह को पटरियों पर दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि प्रमुख बार्डर मार्ग होने की वजह से यातायात बेहतर तरीके से क्रियांवित कराएं, ताकि वाहनों का जाम न लगने पाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें