Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsBaharich Launches 100-Day TB Elimination Campaign with Community Support

सांसद व एमएलसी ने 15 क्षय रोगियों को लिया गोद, भेंट की पोषण पोटली

Bahraich News - बहराइच, संवाददाता। जिले में 100 दिवसीय क्षय रोग उन्मूलन अभियान के तहत सीएमओ सभागार

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 15 Jan 2025 05:23 PM
share Share
Follow Us on

बहराइच, संवाददाता। जिले में 100 दिवसीय क्षय रोग उन्मूलन अभियान के तहत सीएमओ सभागार में बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सांसद आनंद गोंड व एमएलसी डॉ.प्रज्ञा त्रिपाठी ने 15 क्षय रोगियों को गोद लेकर उन्हें पोषण पोटली भेंट की। 2025 तक जिले को टीबी मुक्त बनाने की तरकीब भी सुझाई गई। जागरूकता निक्षय वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का संचालन डीएचईआईओ बृजेश सिंह ने किया ।

सीएमओ डॉ.संजय कुमार शर्मा ने बताया कि एक जनवरी से अब तक 123618 संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग की गई, जिनमें से 2723 मरीजों का एक्स-रे व 750 नए क्षय रोगियों का पता चला। जिले में वर्तमान में कुल 4500 क्षय रोगी हैं, जिनमें से 1235 निक्षय मित्रों ने 3900 मरीजों को गोद लिया है। सांसद ने कहा कि ब्लॉक स्तर की बैठकों में प्रधानों और निजी चिकित्सकों को शामिल किया जाना चाहिए, जिससे अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ सकें। सुझाव दिया कि जिले की औद्योगिक इकाई के सीएसआर फंड से भी पोर्टेबल एक्स-रे मशीन की उपलब्धता करायी जा सकती है। ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य और अन्य जन प्रतिनिधियों से टीबी मरीजों को गोद लेने की अपील की।

इनसेट

टीबी उन्मूलन की शपथ ली

कार्यक्रम में टीबी उन्मूलन के लिए समर्पित होकर कार्य करने की शपथ ली। सांसद ने कहा कि कोरोना प्रबंधन की तर्ज पर सहयोग और समर्पण से हम टीबी का उन्मूलन भी कर सकते हैं। कहा कि 2025 रुपए नहीं, बल्कि 2025 में ही टीबी को समाप्त करना है। एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि सामाजिक सहयोग से ही 2025 तक टीबी मुक्त भारत का सपना साकार किया जा सकता है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एमएल वर्मा, उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें