Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsBaharich Health Mission Interviews for Contract Medical Positions on May 8-9

संविदा चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार तिथियां निर्धारित

Bahraich News - - 8 व 9 मई को विकास भवन सभागार में आयोजित होगा कार्यक्रम

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 27 April 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
संविदा चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार तिथियां निर्धारित

बहराइच, संवाददाता।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिए चिकित्सा अधिकारी (एमबीबीएस, डेंटल सर्जन, आयुष चिकित्सक) के संविदा पदों पर नियुक्ति के लिए जिले में साक्षात्कार की तिथि निर्धारित कर दी गई हैं। जिला कार्यक्रम प्रबंधक सरजू खान ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत शेष रिक्त संविदा पदों के लिए चिकित्सकों की पूर्व में आवेदन फार्मों की स्क्रीनिंग व दस्तावेज सत्यापन किया गया था। पात्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 8 एवं 9 मई को विकास भवन बहराइच सभागार में होगा। इस संबंध में सीएमओ ने पत्र जारी किया है।

एमबीबीएस चिकित्सकों के साक्षात्कार 8 मई को सुबह 10:30 से अपराह्न 3:00 बजे होंगे। डेंटल सर्जन के साक्षात्कार अपराह्न 3:30 से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। आयुष चिकित्सकों के साक्षात्कार 9 मई को सुबह 10:30 से शाम 4:00 बजे तक शाम 4:15 से 5:00 बजे तक आयुष चिकित्सकों का साक्षात्कार लिया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय शर्मा ने सभी अभ्यर्थियों से अपेक्षा की है कि वे अपने समस्त मूल शैक्षिक एवं अनुभव प्रमाण पत्रों के साथ स्वप्रमाणित छायाप्रतियां लेकर निर्धारित तिथि एवं समय पर साक्षात्कार में उपस्थित हों। अधिक जानकारी बहराइच की वेबसाइट https://bahraich.nic.in पर ली जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें