Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsBaharich District Seeks Applications for Legal Advocate Positions

शासकीय अधिवक्ता फौजदारी पद के लिए करें आवेदन

Bahraich News - बहराइच जिले में एक जिला शासकीय अधिवक्ता और दो सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अधिवक्ता जो 10 और 7 वर्ष की प्रैक्टिस पूरी कर चुके हैं, वे 3 मार्च तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचThu, 20 Feb 2025 12:28 AM
share Share
Follow Us on
शासकीय अधिवक्ता फौजदारी पद के लिए करें आवेदन

बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) के एक व सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) के दो रिक्त पदों को भरने के लिए अर्हता रखने वाले इच्छुक अधिवक्ता निर्धारित प्रारूप पर अपने आवेदन पत्र समस्त प्रमाणित विवरण पत्र, शैक्षिक प्रमाण-पत्र के साथ तीन मार्च तक शाम पांच बजे तक जिलाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। ऐसे अधिवक्ता जिन्होंने न्यूनतम 10 वर्ष की प्रैक्टिस पूरी कर ली है। जिला शासकीय अधिवक्ता तथा 7 वर्ष की प्रैक्टिस पूर्ण करने वाले अधिवक्ता सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता के पद के लिए अर्ह होंगे। अनुसूचित जाति, जनजाति तथा पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को जाति प्रमाण-पत्र संलग्न करना होगा। साथ ही आवेदन के साथ पिछले दो वर्षों में आवेदित पद से संबंधित श्रेणी के वादों व अपील एवं रिवीजन का न्यायालय की ओर से सत्यापित विवरण सफलता के प्रतिशत सहित निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें