Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचBaharich DFO Explains Wolf Behavior Attacks Only at Eye Level

भेड़िया कभी भी अपनी ऊंचाई से ऊपर शिकार नहीं करता

बहराइच के डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि भेड़िया कभी अपनी ऊंचाई से ज्यादा ऊंचे शिकार पर हमला नहीं करता। वह केवल अपने सामने या आंख के बराबर आने वाले शिकार पर अटैक करता है। जांच जारी है कि किस जानवर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचMon, 16 Sep 2024 04:28 PM
share Share

बहराइच। डीएफओ बहराइच अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि भेड़िया कभी अपनी ऊंचाई से ज्यादा ऊंचे पर शिकार का प्रयास नहीं करता। यह उसकी आदत में है कि वह अपनी आंख के सामने अथवा आंख के बराबर में आने वाले शिकार पर ही अटैक करता है। भेड़िए की यह फितरत होती है कि वह अपने सामने देखेगा या फिर नीचे देखेगा। ऊपर नहीं देखेगा और न ही ऊपर के शिकार की खोज करता है। ऐसे में यह हमला भेड़िए का नहीं मालूम पड़ता है। बाकी जांच की जा रही है। आसपास सर्च ऑपरेशन भी किया जा रहा है कि किस जानवर ने हमला किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख