Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsBaharich Board Exams Students Excel in Math and Hindi with High Scores

गणित, हिंदी में बरसे अंक, कला ने चौकाया

Bahraich News - बहराइच में इंटर और दसवीं की बोर्ड परीक्षा में छात्रों ने गणित और हिंदी में बेहतर अंक प्राप्त किए हैं। जिले के टॉप टेन में शामिल अधिकांश मेधावियों ने इन विषयों में 90% से अधिक अंक अर्जित किए। कला विषय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSat, 26 April 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
गणित, हिंदी में बरसे अंक, कला ने चौकाया

बहराइच। अबकी बार इंटर व दसवीं की बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों ने गणित व हिंदी विषय में बेहतर अंक अर्जित किए हैं। खासकर जिले के टॉप टेन में जगह बनाने वाले ज्यादातर मेधावी 90 फीसद से अधिक अंक इन दोनों विषयों में अर्जित किए हैं। जबकि विज्ञान के साथ कला विषय ने मेधावियों को चौकाया है। शिक्षक संत कुमार चौबे बने बताया कि गणित व हिंदी विषयों पर आगे की तैयारी को देखते हुए छात्र ज्यादा ध्यान देते हैं, जबकि कला पर विद्यालय स्तर पर भी उतना जोर नहीं दिया जाता है। मेधावियों को हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए हर विषय पर अपनी पकड़ मजबूत करनी चाहिए, ताकि आगे बढ़ने प्रतियोगी परीक्षाओं में उनके लिए हर क्षेत्र का दरवाजा खुला रहे। इंटर के टॉपर मोहम्मद ताहिर ने गणित में 97 व हिंदू में 95 अंक अर्जित किए हैं, जबकि सारिका मिश्रा व काजल प्रजापति ने गणित विषय में शतप्रतिशत अंक अर्जित किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें