Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचATS Detains Suspects with Airbags at Indo-Nepal Border Security Heightened

भारत- नेपाल सरहद पर अचानक बढ़ी चौकसी, खूफिया एजेंसी सतर्क

बहराइच में एटीएस ने चार भारी एयरबैग के साथ दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। ये संदिग्ध नेपाल गंज से दिल्ली जा रहे थे। सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और सरहद पर चौकसी बढ़ा दी गई है। हालात और भी संवेदनशील...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 10 Nov 2024 05:19 PM
share Share

बहराइच, संवाददाता।भारी भरकम चार एयरबैग के साथ नेपाल के नेपाल गंज से भारतीय इलाके के रूपईडीहा में रोडवेज बस से दिल्ली जा रहे दो संदिग्धों की एटीएस के उठाने के बाद एसएसबी की सरहद पर चौकसी तेज हुई है। सरहद पर इधर से उधर आ जा रहे लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं। भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सरहद का इलाका दिनोंदिन संवेदनशील होता जा रहा है। सरहद पार नेपाल में बढ़ रही भारत विरोधी गतिविधियों के मद्देनजर बाबागंज में एटीएस के थाने की स्थापना के बाद से नतीजे भी सामने आ रहे है। हालांकि हिरासत में लिए गए संदिग्ध कौन है। इसका खुलासा नहीं हुआ है। ऐसे इनपुट जरूर मिले है कि यह दोनों संदिग्ध नेपाल में लंबे समय से पनाह लिए हुए थे। यही नही यह दोनों एटीएस के राडार पर लंबे समय से थे। इनकी गतिविधियों पर एटीएस की पैनी निगाह थी। यह सब इतनी सावधानी से हुआ कि संदिग्धों को इसकी भनक तक नहीं लग सकी कि एटीएस का शिकंजा उन पर कसता जा रहा है। रविवार दोपहर बाद से भारत नेपाल की लगभग 101 किमी लंबी सरहद पर जिस तरीके से एसएसबी की चौकसी बढ़ी है। उससे ऐसे संकेत मिल रहे है कि एटीएस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें