आशा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
आशा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, श्रावस्ती जिले की थी वाशिंदा, बौंडी इलाके के भौंरी में बुधवार को हालत खराब हुई थी एम्बुलेंस से फखरपुर सीएचसी...
बहराइच। हिन्दुस्तान संवाद
श्रावस्ती के गिलौला ब्लाक के सिसवारा में आशा के पद पर तैनात महिला धन की जरूरत पड़ने पर बौंडी इलाके के भौंरी गांव में आई थी। बुधवार दोपहर भोजन के बाद उसकी हालत बिगड़ी। उसे एम्बुलेंस से फखरपुर सीएचसी ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। श्रावस्ती जिले के गिलौला थाने के सिसवारा निवासिनी 5 वर्षीय गुड़िया पत्नी बड़कऊ आशा के पद पर तैनात थी। उसके यहां कोई मांगलिक कार्यक्रम प्रस्तावित था। जिसकी वजह से उसे लगभग 20 हजार रुपए की आवश्यकता थी। बौंडी थाने के भौरी में उसके कुछ परिचित लोग थे। वहां उसका आना जाना होता था। धन की जरूरत पड़ने पर वह भौंरी गांव में आई थी। वह दोपहर अपने परिचित के साथ एक दुकान पर भोजन करने गई थी। भोजन के कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ी। जिस पर एम्बुलेंस मंगाई गई। फखरपुर सीएचसी पहुंचाए जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना थाने पर दी गई। बौंडी एसएचओ मनोज कुमार राय ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर मौत की वजह स्पष्ट होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।