कृत्रिम बुद्धिमत्ता संभांव्यता और सरोकार पर विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन
नानपारा, संवाददाता। श्री शंकर इंटर कालेज में कृत्रिम बुद्धिमत्ता संभांव्यता और सरोकार पर
नानपारा, संवाददाता। श्री शंकर इंटर कालेज में कृत्रिम बुद्धिमत्ता संभांव्यता और सरोकार पर विज्ञान संगोष्ठी का कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को हुआ। संगोष्ठी में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी छात्रों ने आर्टिफिशियल इंटलीजेंस पर विचार रखे।
प्रतियोगिता में श्री शंकर इंटर कॉलेज नानपारा के प्रखर कुमार वर्मा प्रथम उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदनपुर के विवेक कुमार जायसवाल व उच्च प्राथमिक विद्यालय नानपारा देहात के अंकुर कुमार गुप्ता द्वितीय स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य अनुराग प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम प्रत्येक तहसील में आयोजित की गई है। विजेता छात्र गुरुवार को जिले पर महाराज सिंह इंटर कालेज बहराइच में आयोजित विज्ञान संगोष्ठी में प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर शिक्षक अमित पांडे, हेमंत यादव, सप्तदर्शी सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।