Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचAnjuman Gulzar-e-Adab Holds Poetic Gathering in Nanpara

.... बिगड़ी मेरी तकदीर बनाने के लिए आ

नानपारा, संवाददाता। नगर के मोहल्ला तोपखाना में सफीर नानपारवी के आवास

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचMon, 23 Sep 2024 06:05 PM
share Share

नानपारा, संवाददाता। नगर के मोहल्ला तोपखाना में सफीर नानपारवी के आवास पर अंजुमन गुलज़ार-ए-अदब नानपारा की तरही नशिस्त का आयोजन किया गया। मिसरा था- तू मुझसे ख़फ़ा है तो ज़माने के लिए आ। सदारत सहाफ़ी व शायर शकील अंसारी ने की। मेहमान खुसूसी शायर व अदीब शारिक रब्बानी रहे। निज़ामत शायर व साहित्यकार रोशन ज़मीर ने किया।

शायर एवं साहित्यकार रोशन जमीर ने कहा -उससे कलीम हाल पे फिर जाकर बात कर- फिर उसका हुक्म क्या है सुनाने के लिए आ। शायर शरीक रब्बानी ने कहा - प्यार के दो बोल भी मुझको सुना दोगे अगर, तेरे कदमों पर सारिक मैं फ़िदा हो जाऊंगा। शकील अंसारी ने पढ़ा- साज़िश से खिजाओं की जो सूख चुके हैं, फिर बाग ए मुहब्बत वो लगाने के लिए आ। कैफ़ नानपारवी ने पढ़ा- उलझे रहेंगे गैसूए पूरनम से कब तलक, बिगड़ी मेरी तकदीर बनाने के लिए आ। सफ़ीर नानपारवी ने पढ़ा- टूटे कहीं न आरजू दिल की मेरे सफ़ीर, सोया हुआ जमीर जगाने के लिए आ। नशिस्त में शोरा के अलावा लल्लन अंसारी, हलीम अन्सारी, अबरार, चन्द्रभाल और छोटकऊ मंसूरी आदि ने शिरकत की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें