अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के ठिठके कदम
Bahraich News - बहराइच में अमरनाथ यात्रा पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। पिछले तीन दिनों से श्रद्धालु मेडिकल परीक्षण कराने नहीं आ रहे हैं। हालातों के कारण लोगों की नजरें भारत-पाक विवाद पर हैं। अमरनाथ यात्रा जुलाई...

बहराइच,संवाददाता। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के खात्मे से उपजे हालात के बीच अमरनाथ यात्रा पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। युद्ध की स्थिति की आशंकाओं के बीच श्रद्धालुओं के कदम ठिठक गए हैं। पिछले तीन दिनों से एक भी श्रद्धालु मेडिकल परीक्षण कराने के लिए मेडिकल कॉलेज नहीं पहुंचे हैं। लोगों की नजरें भारत-पाक के बीच चल रहे विवाद पर गड़ी हुई हैं। अमरनाथ यात्रा जुलाई में शुरू होनी हैं। इस यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को दो माह पहले पंजीयन व स्वास्थ्य परीक्षण कराना अनिवार्य होता है। इसके लिए पिछले एक पखवारे से लोगों की भारी भीड़ मेडिकल कॉलेज में उमड़ रही थी, लेकिन पिछले तीन दिनों से बार्डर पर बदले हालातों के बाद संख्या तेजी से घटने लगी है।
सीएमएस डॉ एमएम त्रिपाठी ने बताया कि लगभग 150 लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है, लेकिन अचानक परीक्षण कराने वालों की संख्या शून्य हो गई है। अमरनाथ यात्रा पर जाने को औपचारिकताएं पूरी कर चुके माधव राज सिंह ने कहा कि हालात सामान्य होने के बाद जाने की अनमुति मिली तो जरूर जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।