Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचAll 100 Seats Filled at Bahraich Medical College in NEET UG Final Counseling

नीट यूजी की काउंसिलिंग पूरी, एमबीबीएस की सभी 100 सीटें भरीं

बहराइच, संवाददाता। नीट यूजी की अंतिम काउंसिलिंग में बहराइच मेडिकल कॉलेज की सभी 100

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचMon, 4 Nov 2024 10:21 PM
share Share

बहराइच, संवाददाता। नीट यूजी की अंतिम काउंसिलिंग में बहराइच मेडिकल कॉलेज की सभी 100 सीटों सीटें भर गई हैं। केंद्रीय व राज्य कोटे से निर्धारित सभी सीटों पर एमबीबीएस विद्यार्थियों की ओर से दाखिला ले लिया है। दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज प्रबंधन की ओर से आवास आवंटन भी कर दिया है, ताकि समय से कक्षाएं संचालित की जा सकें।

बहराइच मेडिकल कॉलेज को वर्ष 2018-19 में 100 सीटों पर मान्यता मिली थी। यह एमबीबीएस के छठवें चरण के लिए नीट यूजी की काउंसलिंग चल रही थी। पहले चरण की काउंसिलिंग में केंद्रीय कोटा की सीटें खाली रह गई थी, लेकिन आखिरी चरण में राज्य कोटे से 85 व केंद्रीय कोटे के 15 सीटों पर एमबीबीएस विद्यार्थियों ने प्रवेश ले लिया है। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. अरविंद शुक्ला ने बताया कि कॉलेज में चल रही गुणवत्तायुक्त शिक्षा को देखते हुए हर साल सभी सीटों पर समय से प्रवेश हो रहा है। प्रवेश देने के साथ ही विद्यार्थियों को आवासीय सुविधा भी मुहैय्या करा दी गई है, ताकि शिक्षण कार्य प्रभावित न हो। कक्षाएं समय से शुरू कराई जा सके। काउंसलिंग प्रभारी डॉ. इशान पराशर ने भी बताया, कॉलेज प्रबंधन गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। नए छात्रों को हर संभव सहायता देने के लिए हम तत्पर हैं। कॉलेज प्रिंसिपल ने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी ढंग से पूरा करना हमारी प्राथमिकता रही है।

सामान्य 36000 व अन्य 27000 प्रवेश शुल्क

मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को सरकार से बड़े पैमाने पर प्रवेश शुल्क में भी सहूलियत मिल रही है। प्रिंसिपल ने बताया कि सामान्य व पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को प्रवेश के समय 36000 व अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को 27 हजार रुपये शुल्क डीडी जमा करना है।

कोट

मेडिकल कॉलेज में राज्य व केंद्र के कोटे से निर्धारित सभी 100 सीटों पर दाखिला पूरा हो गया है। जल्द ही नए विद्यार्थियों की कक्षाएं भी शुरू करा दी जाएंगी।

प्रोफेसर डॉ. संजय खत्री, प्रिंसिपल, मेडिकल कॉलेज, बहराइच

-----------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें