Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचA car collided with a tree and fell into a ravine one dead

पेड़ से टकराकर खड्ड में गिरी कार, एक की मौत

पेड़ से टकराकर खड्ड में गिरी कार, एक की मौत, दो कार सवार घायल, रिसिया सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर फखरपुर में तिलक चढ़ाकर मुर्तिहा कोतवाली के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSat, 1 May 2021 09:40 PM
share Share

बहराइच। हिन्दुस्तान संवाद

बहराइच- रुपईडीहा हाईवे पर रिसिया मोड़ से आगे एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खड्ड में गिर गई। इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को रिसिया सीएचसी पहुंचाया। एक घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने दो घायलों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। मटेरा थाने के बहराइच- रुपईडीहा हाईवे पर रिसिया मोड़ से आगे शुक्रवार रात लगभग एक बजे बहराइच की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार के चालक का नियंत्रण खो गया। कार पेड़ से टकराकर खड्ड में गिर गई। इस हादसे में कार सवार मुर्तिहा कोतवाली के हरखापुर निवासी जीतेन्द्र पुत्र बालक, खगेशुर पुत्र जगन, प्रेम नरायन शुक्ल पुत्र गिट्टू गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के समय कार में 6 लोग सवार थे। यह सभी लोग फखरपुर में तिलक चढ़ाकर वापस हरखापुर लौट रहे थे। घायलों की चीख पुकार पर लोग दौड़े, और पुलिस को सूचना दी। प्रभारी एसएचओ प्रेम प्रकाश पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एम्बुलेंस न आने पर आनन- फानन में घायलों क रिसिया सीएचसी पहुंचाया। इलाज के दौरान खगेशुर की मौत हो गई। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें