आग लगने से खाक हुई 60 बीघे गेहूं की फसल
आग से 97 बीघे गेहूं की फसल राख, 21 आशियाने भी जले आग से 97 बीघे गेहूं की फसल राख, 21 आशियाने भी जलेआग से 97 बीघे गेहूं की फसल राख, 21 आशियाने भी...
फोटो कैप्शन: रिसिया के बहबोलिया महादा में आग बुझाते पुलिस कर्मी। महसी तहसील के बहदुरिया खोझवा में जले आशियाने।
बहराइच। हिन्दुस्तान संवाद
जिले में आग की घटनाओं में फिलहाल कोई कमी नजर नहीं आ रही है। रविवार को भी फखरपुर, बनकसही व रिसिया इलाके में हुई आग की घटनाओं में 97 बीघे खेतों में तैयार खड़ी गेहूं की फसल किसानों के आंखों के सामने ही जलकर खाक हो गई। मेहनत की कमाई को आंखों के सामने ही नष्ट होता देख किसान व उनके परिजन रो पड़े। वहीं महसी इलाके में आग से 21 आशियाने जलकर नष्ट हो गए। इन सभी आग की घटनाओं में लगभग 23 लाख की सम्पत्ति जलकर नष्ट हो गई है।महसी तहसील के बहदुरिया के मजरा खोझवा में रविवार दोपहर बाद अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें 21 आशियाने जलकर नष्ट हो गए। चीख पुकार सुन जब तक ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करते, तब तक आग की क्रूर लपटों ने पूरे गांव को आगोश में ले लिया। ग्रामीणों ने आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन जब तक दमकल की गाड़ी मौके पहुंची, तब तक गांव के छोटकन्नू, नकछेद, सुनैना, रंगीलाल, श्यामकली, मोतीलाल, रामकुमार, परशुराम, राकेश, वैजा, कोयली, राजेश, परमेश, रामसमुझ, सूर्य लाल, रामरतन, अरविंद,असऊ, दिनेश, रचनू , लालाराम सहित 21 मकान जलकर राख हो गए । सभी के घर में रखी नकदी, कपड़े, अनाज, बर्तन आदि सारी गृहस्थी आग की भेंट चढ़ गई। खड़ी दोपहरी में तेज पछुआ हवाओं के साथ आग की धधकती लपटों ने किसी को कुछ भी सामान निकालने का मौका नहीं दिया । पीड़ितों की माने तो लगभग 15 लाख रुपए की सामूहिक क्षति हुई है। वहीं दर्जन भर से अधिक बकरियों की झुलस कर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार महसी विपुल सिंह ने त्वरित सहायता के रूप में तिरपाल व पीड़ित परिवारों के खाने पीने जरूरी सामानों की व्यवस्था कर दी है। लेखपाल प्रभात अवस्थी ने मौके पर पहुंच कर क्षति के आंकलन की रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी है। तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर भेजकर क्षति का आंकलन कराया गया है। गांव के 21मकान जल गए हैं, लगभग 6 लाख का नुकसान हुआ है व 7 बकरियों की झुलस कर मौत हुई है। पीड़ितों को त्वरित सहायता उपलब्ध करा दी गई जल्द पीड़ितों के खाते में सहायता राशि भेज दी जाएगी।
इनसेट
आग में 30 बीघा गेहूं जल कर राख
बहराइच। नवाबगंज ब्लाक के बनकसही एवं इठहवा गांव में आग लगने से लगभग 30 बीघा फसल जल कर राख हो गई। रविवार को दोपहर में अचानक फैली आग से तेज लपटों को देख सारे किसान खेतों की ओर भागे। पम्पसेट से पानी चला कर जब तक आग पर काबू पाते, कई किसानों की फसल जलकर राख हो चुकी थी। इठहवा, एवं बनकसही गांव के बज्जू बेगम पत्नी शमी बेगम का 5 बीघा, चेतराम पुत्र माधव राम दो बीघा, भुजउ पुत्र माधव का दो बीघा, दया राम का दो बीघा, दौलत पुत्र माधव दो बीघा, बुधना पत्नी शमी बेगम, निवासी बनकसही, द्वन्दी पुत्र पोंगे,सोनपुर कला, पददू पुत्र सीता राम चार बीघा फसल जल गई। क्षति का आकलन करने के लिए राजस्व कर्मियों को सूचना दी गई है।
सात बीघे की फसल जलकर खाक
बहराइच। रिसिया थाने के बहबोलिया महादा में अचानक आग लगने से सात बीघे की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी। मौके पर पहुंची रिसिया पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक फसल जलकर खाक हो चुकी थी। बहबोलिया महादा निवासी राजेन्द्र की गांव के बाहर सात बीघे की गेहूं की फसल पककर तैयार खड़ी थी। जिसे कटाने के लिए राजेन्द्र मजदूर तलाश रहा था। शनिवार की देर रात अचानक खेत मे आग लग गई,और खड़ी गेंहू की फसल धू धू कर जलने लगी। उस मार्ग पर गस्त पर निकले संजय कुमार सिंह एस एचओ को जानकारी मिली, तो उन्होंने अपने संग चल रहे पुलिस कर्मियों को गांव की तरफ दौड़ाकर ग्रामीणों को इकट्ठा कर आग को बुझाने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। समय से पुलिस व ग्रामीणों के पहुंच जाने से आग दूसरे खेत को चपेट में नहीं ले सकी, औऱ भारी नुकसान होने से बच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।