Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich News6 health workers infected in Mustafabad

मुस्तफाबाद में 6 स्वास्थ्य कर्मचारी संक्रमित

Bahraich News - मुस्तफाबाद में 6 स्वास्थ्य कर्मचारी संक्रमित, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुस्तफ़ाबाद में दो डाक्टर व एक स्वास्थ्य अधिकारी समेत दस लोगों की रिपोर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचTue, 13 April 2021 10:20 PM
share Share
Follow Us on

जरवल। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुस्तफ़ाबाद में दो डाक्टर व एक स्वास्थ्य अधिकारी समेत दस लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं। इसमें तीन डॉक्टर, एक वार्डब्वाय, एक नर्स व एक लैब असिस्टेंट कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा बंभौरा में एक ही परिवार के तीन की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अधीक्षक डॉ. निखिल प्रताप सिंह ने बताया कि सभी को होम क्वारंटीन किया गया है।

जिले में 8727 को लगी वैक्सीन

बहराइच। जिले में मंगलवार को लक्ष्य 14 हजार के सापेक्ष 8727 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई है। सीएमओ डॉ.राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि मेडिकल कॉलेज, ट्रामा सेंटर, महिला अस्पताल सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। विशेश्वरगंज संवाद के अनुसार मंगलवार को क्षेत्र के 650 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई है। 28 दिन पहले जिन्हें वैक्सीन लगी थी वे दूसरी डोज लगवाने आए थे। अब गाइड लाइन में जारी किया गया है कि 6 हफ्ते बाद कोविड की दूसरी डोज लगेगी। मंगलवार को वैक्सीन लगवाने आए काफी लोग निर्देश बदलने से लौट गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें