Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich News55 lakh hashish recovered on Indo-Nepal border

भारत- नेपाल सरहद पर 55 लाख की चरस बरामद

Bahraich News - भारत- नेपाल सरहद पर 55 लाख की चरस बरामद, रुपईडीहा व सशस्त्र सीमा बल ने पकड़ा शातिर मादक पदार्थ तस्कर दिल्ली के पहाड़ गंज इलाके में ले जाई जानी थी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 16 May 2021 10:40 PM
share Share
Follow Us on

रुपईडीहा व सशस्त्र सीमा बल ने पकड़ा शातिर मादक पदार्थ तस्कर

दिल्ली के पहाड़ गंज इलाके में ले जाई जानी थी चरस की खेप

यह फोटो फाइल 15 बीएएचपीआईसी 17 है।

कैप्सन -रुपईडीहा थाने में बरामद चरस के साथ गिरफ्तार तस्कर

बहराइच। संवाददाता

कोविड 19 के संक्रमण के चलते भारत में कोरोना कर्फ्यू व नेपाल में लाकडाउन होने के बावजूद मादक पदार्थों की तस्करी रुकी नहीं है। रविवार को भारत- नेपाल की सरहदी इलाके में नेपाल से तस्करी कर लाई गई 55 लाख से अधिक कीमत की चरस बरामद कर एक तस्कर को भी दबोच लिया है। यह चरस की खेप दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में ले जाने की फिराक में था। पूछताछ के बाद आरोपी को एनडीपीएस एक्ट में जेल भेज दिया गया है।

एसपी सुजाता सिंह ने बताया कि रुपईडीहा एसएचओ अशोक कुमार सिंह को भनक लगी कि सरहद के बरथनवा गांव के रास्ते होकर तस्कर सरहद पार नेपाल से मादक पदार्थ लेकर आने की फिराक में है, उन्होंने इसकी जानकारी अफसरों को दी। एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार व सीओ नानपारा जंग बहादुर यादव के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक पारस नाथ तिवारी, हेड कांस्टेबल प्रकाश सिंह, अशोक कुमार प्रजापति को दबिश को भेजा गया। पुलिस टीम ने सशस्त्र सीमा बल 42 वीं बटालियन रुपईडीहा बार्डर आउट पोस्ट से हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल पवन यादव, दुर्गेश कुमार को साथ लेकर बरथनवा के पास नाकेबंदी की। एक संदिग्ध पगडंडी जंगल मार्ग से भारतीय इलाके में घुसा, और घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। तलाशी में उसके पास से 1.850 किग्रा नेपाली चरस बरामद हुई।

बरामद चरस की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 55 लाख से अधिक आंकी गई है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान रुपईडीहा थाने के निधि नगर पोखरा निवासी धनी राम के रूप में हुई। एसपी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें