Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich News40 rural women in Bahraich learned the method of self-reliance

बहराइच में 40 ग्रामीण महिलाओं ने सीखा स्वावलम्बन का तरीका

Bahraich News - बीसी सखी योजना के तहत सीएससी ई गवर्नेंस सविसेज इंडिया लिमिटेड एवं यूपीएसआरएलएम के सहयोग से चित्तौरा ब्लाक में चालीस ग्रामीण महिलाओं को स्वावलम्बन का तरीका बताया गया। बीसी सखी के नोडल अधिकारी संचित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSat, 7 March 2020 12:42 AM
share Share
Follow Us on

बीसी सखी योजना के तहत सीएससी ई गवर्नेंस सविसेज इंडिया लिमिटेड एवं यूपीएसआरएलएम के सहयोग से चित्तौरा ब्लाक में चालीस ग्रामीण महिलाओं को स्वावलम्बन का तरीका बताया गया। बीसी सखी के नोडल अधिकारी संचित श्रीवास्तव ने बताया कि चित्तौरा ब्लाक के कैम्प में 9 महिलाओं का पंजीकरण किया गया। शेष चयनित महिलाओं का पंजीकरण सभी ब्लाक में कैम्प लगाकर किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इन महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से बैंकिंग सेवा के सहयोग से स्वावलम्बी बनाया जाएगा। योजना के तहत सरकार की ओर से यूपीएसआरएलएम के माध्यम से महिलाओं को टैबलेट तथा फिंगर प्रिन्ट डिवाइस दिया जाना है। इसके माध्यम से महिलाएं उस गांव में बैंकिंग सेवा का कार्य कर सकेंगी। इसके लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें