बहराइच में 40 ग्रामीण महिलाओं ने सीखा स्वावलम्बन का तरीका
बीसी सखी योजना के तहत सीएससी ई गवर्नेंस सविसेज इंडिया लिमिटेड एवं यूपीएसआरएलएम के सहयोग से चित्तौरा ब्लाक में चालीस ग्रामीण महिलाओं को स्वावलम्बन का तरीका बताया गया। बीसी सखी के नोडल अधिकारी संचित...
बीसी सखी योजना के तहत सीएससी ई गवर्नेंस सविसेज इंडिया लिमिटेड एवं यूपीएसआरएलएम के सहयोग से चित्तौरा ब्लाक में चालीस ग्रामीण महिलाओं को स्वावलम्बन का तरीका बताया गया। बीसी सखी के नोडल अधिकारी संचित श्रीवास्तव ने बताया कि चित्तौरा ब्लाक के कैम्प में 9 महिलाओं का पंजीकरण किया गया। शेष चयनित महिलाओं का पंजीकरण सभी ब्लाक में कैम्प लगाकर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से बैंकिंग सेवा के सहयोग से स्वावलम्बी बनाया जाएगा। योजना के तहत सरकार की ओर से यूपीएसआरएलएम के माध्यम से महिलाओं को टैबलेट तथा फिंगर प्रिन्ट डिवाइस दिया जाना है। इसके माध्यम से महिलाएं उस गांव में बैंकिंग सेवा का कार्य कर सकेंगी। इसके लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।