Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइच140 people including two migrants and Corona positive

दो प्रवासियों सहित 140 लोग और कोरोना पॉजिटिव

दो प्रवासियों सहित 140 लोग और कोरोना पॉजिटिव, जिले में 586 हैं कंटेनमेंट जोन, सबसे ज्यादा 174 नानपारा में मेडिकल कॉलेज, यूनानी अस्पताल सहित सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचThu, 6 May 2021 10:11 PM
share Share

बहराइच। हिन्दुस्तान संवाद

जिले में वैश्विक महामारी कोरोना तेजी से फैल रही है। प्रतिदिन एक सैकड़ा से अधिक नए मरीज मिलते हैं। गुरुवार को भी दो प्रवासियों सहित 140 मरीज पाए गए हैं। मेडिकल कॉलेज, यूनानी अस्पताल सहित जिले के सभी सीएचसी में कोरोना की जांचें हो रही हैं, किन्तु समय से पहले अस्पतालों में कोविड जांच किट खत्म होने से जांच कराने आने वाले लोग अक्सर लौट रहे हैं। जिले में कुल 586 कंटेनमेंट जोन हैं, इनमें नानपारा में सबसे ज्यादा 174 हैं। प्रभारी सीएमओ डॉ. अजीत चन्द्रा ने बताया कि गुरुवार को 964 लोगों का कोविड सैम्पल लिया गया, जिसमें 140 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव व 852 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 1322 लोगों की रिपोर्ट आना शेष है। उन्होंने बताय कि गुरुवार को एक मरीज ठीक होकर घर चला गया। अब तक 9144 लोग कोविड संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 1625 मरीज ठीक हो चुके हैं। होम आईसोलेशन ओवर में 5716 लोग भर्ती हैं। गुरुवार को 232 लोगों ने होम आईसोलेशन ओवर पूरा किया। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1710 बची है। महानगरों से आए 29 यात्रियों का सैम्पल लिया गया, जिसमें 2 यात्री भी संक्रमित पाए गए हैं।

इनसेट

अब तक 93 मरीजों की हो चुकी हैं मौतें

बहराइच। जिले में संक्रमण बढ़ने के साथ ही मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। अब तक 93 मरीजों की कोरोना से मौतें हो चुकी हैं। इनमें कोरोना की दूसरी लहर में 15 मौतें स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े में शामिल हैं। सीएमओ ने बताया कि जिले में एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 586 है, जिसमें तहसील कैसरगंज में 104, महसी में 52, नानपारा में 174, मिहींपुरवा में 75, पयागपुर 91 तथा तहसील सदर 90 हैं। गुरुवार को जिले में 20 गांवों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया। पूर्वान्ह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मेडिकल कॉलेज, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एव यूनानी चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर, नानपारा, रिसिया, चर्दा, चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, शिवपुर, तेजवापुर व महसी में कोरोना की जांच कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें