Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइच60 year old woman became eighth victim wolf attacked after being pulled down from bed died

भेड़िए का आठवां शिकार बनी 60 साल की महिला, चारपाई से नीचे खींचकर किया हमला, मौत

  • यूपी के बहराइच जिले में खूनी भेड़ियों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हमले रोकने के लिए वन विभाग व प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी चालाक भेड़िए नित नई घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहा है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बहराइच। महसीMon, 26 Aug 2024 09:58 PM
share Share

यूपी के बहराइच जिले में खूनी भेड़ियों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हमले रोकने के लिए वन विभाग व प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी चालाक भेड़िए नित नई घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहा है। रविवार की रात करीब 12 बजे महसी के कुम्हारन पुरवा निवासी एक 60 वर्षीय महिला पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। भेड़ियों के सिलसिलेवार हमलों से प्रशासन के हाथ पांव फूल रहे हैं।

ग्राम पंचायत महसी के कुम्हारन पुरवा गांव निवासी रीता देवी पत्नी राम नरेश आंगन में रखे टिन शेड के नीचे चरपाई पर सो रही थी। तभी अचानक रात तकरीबन 12 बजे भेड़िए ने घर में घुसकर हमला कर चारपाई से नीचे खींच कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला को आनन- फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही विधायक सुरेश्वर सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की गंभीरता से जांच की।

इलाके में मौजूद डीएफओ अजीत प्रताप सिंह, एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह, बीडीओ महसी हेमंत कुमार यादव, सीओ रूपेंद्र गौड़ सहित तमाम वनकर्मी पुलिस कर्मी, कर्मचारी मौके पर पहुंच हमलावर भेड़िए की तलाश में शुरू की। घटना से वन विभाग व प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा है। वहीं परिजनों का रो रोकर बेहाल हैं। इलाके में भेड़ियों के लगातार हमलों से दहशत गहराती जा रही है। भेड़िए के हमलों की अब तक की घटनाओं में सात मासूम बच्चों की जान जा चुकी थी लेकिन यह महिला की मौत का पहला मामला है। इससे इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि खूनी भेड़िए बच्चों को ही नहीं बल्कि किसी को भी अपना शिकार बना सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें