VIDEO : दौड़ाओ, मारो सालो को, बहराइच में एडीजी अमिताभ यश ने संभाला मोर्चा, नंगी पिस्टल लेकर दौड़ते दिखे
- बहराइच में मौके पर भीड़ को देख खुद अमिताभ यश ने मोर्चा संभाल लिया। सोमवार को बहराइच पहुंचते ही खुली पिस्टल लेकर अमिताभ यश भीड़ को खदेड़ते दिखाई दिए।

यूपी के बहराइच में हुई सांप्रदायिक हिंसा में एक युवक की मौत के बाद आगजनी और बवाल को देखते हुए लखनऊ से प्रमुख सचिव (गृह) संजीव गुप्ता और अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। मौके पर भीड़ को देख खुद अमिताभ यश ने मोर्चा संभाल लिया। सोमवार को बहराइच पहुंचते ही खुली पिस्टल लेकर अमिताभ यश भीड़ को खदेड़ते दिखाई दिए। इस दौरान मातहतों को भीड़ को खदेड़ने के लिए आदेश देते और दौड़ाओ, मारो सालों को कहते हुए ललकार लगाते भी दिखाई दे रहे हैं।
गौरतलब है कि देवी दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के लिए निकाले गए जुलूस के दौरान हुई हिंसा में रविवार को 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई थी जिसके बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है। सोमवार की सुबह आगजनी भी हुई। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।