Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bahraich riots 14 cases registered 83 arrested so far from both sides preparations for big action also

बहराइच बवाल: 14 मुकदमे दर्ज, दोनों पक्षों से 83 अब तक गिरफ्तार, बड़े एक्शन की तैयारी भी

बहराइच बवाल में दोनों पक्षों से 83 आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जिनको जेल भेजा जा चुका है। इनमें 59 मुस्लिम व 24 हिंदू पक्ष के लोग शामिल हैं। कई अज्ञात लोगों पर वीडियो फुटेज से चिह्नित कर कानूनी शिकंजा कसा जा रहा है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 18 Oct 2024 09:53 PM
share Share
Follow Us on

बहराइच के महराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान बवाल और उसके बाद हत्या और आगजनी के मामले की जांच-ज्यों-जयों आगे बढ़ रही है, कानूनी कार्रवाई के दायरे में उपद्रवी आ रहे हैं। अब तक 14 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। इसमें पांच मुकदमे पुलिस की ओर से दर्ज कराए गए हैं। दोनों पक्षों से 83 आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जिनको जेल भेजा जा चुका है। इनमें 59 मुस्लिम व 24 हिंदू पक्ष के लोग शामिल हैं। कई अज्ञात लोगों पर वीडियो फुटेज से चिह्नित कर कानूनी शिकंजा कसा जा रहा है। कहा जा रहा है कि पुलिस और अन्य विभाग मिलकर बड़े एक्शन की तैयारी में हैं। आरोपियों की चौतरफा घेरेबंदी हो रही है। एक तरफ पुलिस शिकंजा कस रही है तो दूसरी तरफ पीडब्ल्यूडी की तरफ से नोटिस भेजी गई है।

मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान 13 अक्तूबर को गाना बजाने को लेकर हुई कहासुनी में रामगोपाल की हत्या हो गई थी। दूसरे दिन 14 अक्तूबर को महराजगंज समेत कई जगहों पर तोड़फोड़ व आगजनी की घटनाएं भी हुई थीं। शुरुआती दौर में मृतक के भाई व आगजनी, तोड़फोड़ में मुस्लिम पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बाद पुलिस ने भी चार मुकदमें दर्ज किए थे। मुकदमा दर्ज होने का सिलसिला लगातार चल रहा है।

मूर्ति विसर्जन जुलूस में भड़की हिंसा के वीडियो फुटेज को खंगाला जा रहा है। उस दौरान उपद्रव करने वाले लोगों को चिंहित कर सूची तैयार की जा रही है। एसएचओ कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि फुटेज की जांच के आधार पर चिह्नित कर उपद्रवियों पर कार्रवाई हो रही है।

पुलिस की अलग-अलग टीमें दे रहीं दबिश

वीडियो फुटेज में उपद्रव करने वाले लोगों को चिह्नित कर रात में उनके घरों पर पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि कई लोग कार्रवाई के डर से भाग भी चुके हैं, जिन्होंने मामले को हवा देकर आग भड़काई है। ऐसे लोगों की अलग से सूची तैयार की जा रही है। इनकी गिरफ्तारी के लिए अलग से विशेष टीम गठित हो रही है। उपद्रव करने वाले एक भी बचेंगे नहीं।

सरफराज, तालिब पर एक और केस

गुरुवार को असलहा बरामदगी के दौरान हत्यारोपितों की ओर से पुलिस टीम पर असलहे से फायर झोंक दिया था। बचाव में पुलिस ने भी गोली चलाई थी, जिसमें पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए थे। इस मामले में एसओ बौंडी, सूरज कुमार राणा, एसओ हरदी कमलशंकर चतुर्वेदी व एसओजी प्रभारी की तहरीर पर कोतवाली नानपारा में दोनों पर हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में सरफराज व मोहम्मद तालिब उर्फ सबलू पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसपी वृंदा शुक्ला के अनुसार महराजगंज हिंसा मामले में 14 मुकदमों में 83 की गिरफ्तारी की जा चुकी हैं। वीडियो फुटेज के आधार पर सभी उपद्रवियों को चिह्नित कर उन्हें पकड़ने को टीमें दबिश दे रही हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें