Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bahraich Ram Gopal Mishra Wife Viral Video Claiming UP police not helping did not shot accused in Encounter

Video: पुलिस न्याय नहीं कर रही, बहराइच बवाल में मारे गए राम गोपाल की पत्नी रोली का आरोप

बहराइच हत्याकांड के आरोपियों के हॉफ एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हुए मृतक रामगोपाल की पत्नी ने एक वीडियो में कहा कि पुलिस का सिर्फ दिखावे का एनकाउंटर था। आरोपितों को कहीं गोली नहीं लगी है। मृतक की पत्नी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 18 Oct 2024 12:35 PM
share Share

बहराइच में रामगोपाल हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों मुख्य आरोपियों की पुलिस मुठभेड़ को लेकर गरम सियासत के बीच मृतक की पत्नी रोली ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर तहलका मचा दिया है। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने घूस लेकर एनकाउंटर के नाम पर सिर्फ दिखावा किया है, जबकि दोनों हत्यारोपितों को गोली ही नहीं मारी गई है। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

महराजगंज कस्बे में हुए बवाल में रामगोपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। फरार चल रहे सरफराज, मोहम्मद तालिब उर्फ सबलू उनके पिता अब्दुल हमीद समेत पांच आरोपितों को पुलिस ने नेपाल भागने के दौरान नानपारा कोतवाली इलाके से गिरफ्तार कर लिया है।उनकी निशानदेही पर असलहा बरामदगी के दौरान सरफराज व सबलू एसटीएफ जवानों को धक्का देकर झाड़ियों में छिप गए और हत्या में प्रयुक्त हथियार से ही जवानों पर फायरिंग का प्रयास किया। सेल्फ डिफेंस में पुलिस की गोली से दोनों घायल हो गए थे, जिन्हें जिला अस्पताल के विशेष वार्ड में रखा गया है।

ये भी पढ़ें:बहराइच CJM के कैंप कार्यालय पहुंचे पांचों आरोपी, हो सकता है रिमांड पर फैसला

पुलिस मुठभेड़ की सूचना पर मृतक के गांव में खुशी का माहौल रहा, लेकिन कुछ घंटे बाद ही मृतक की पत्नी रोली मिश्र का सोशल मीडिया पर एक वीड़ियो सामने आया गया। जिसमें वह मुठभेड़ के नाम पर धन लेकर दोनों हत्यारोपितों को बचाने व पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती नजर आ रही है। रोली का कहना है कि सिर्फ दिखावे के लिए दोनों के पैर पर गाली चलाई गई है, जिसको बढ़ा चढ़ाकर दिखाने के लिए पहले सीएचसी नानपारा व जिला अस्पताल लाया गया। ऐसे में उसे न्याय मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। पत्नी रोली ने न्याय की गुहार लगाई है।

शुरू से पुलिस पर लगे आरोप
हरदी थाने के महराजगंज बाजार निवासी अब्दुल हमीद और गोली मारने वाला सरफराज उर्फ रिंकू सराफा व्यवसाई हैं। उनके तार नेपाल से जुड़े हैं। मुख्य आरोपी की ससुराल नेपाल में है। ऐसे में शुरू से ही इन सभी पर पुलिस पर संरक्षण के आरोप लगे हैं। ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें