Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bahraich Encounter Sarfaraz Mohammad Talib Congress Raises Questions Says Fake Encounter

फर्जी एनकाउंटर करवा रही, बहराइच मुठभेड़ पर कांग्रेस ने उठाए सवाल; सरकार को घेरा

  • बहराइच एनकाउंटर पर कांग्रेस ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार पहले से फर्जी एनकाउंटर करवा रही है। चाहे मंगेश यादव का हो, अजीत प्रताप सिंह का हो या फिर ये बहराइच हो।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 17 Oct 2024 05:15 PM
share Share

Bahraich Encounter: बहराइच हिंसा के आरोपी सरफराज और मोहम्मद तालिब के एनकाउंटर पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने एनकाउंटर के बाद यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह अपनी कमियों को छिपा रही है। यूपी के बहराइच में पिछले दिनों राम गोपाल मिश्रा नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद हिंसा भड़क गई थी। कई घरों और दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया गया। इस मामले में आरोपी सरफराज और तालिब को यूपी पुलिस ने गुरुवार को एनकाउंटर में घायल कर दिया। दोनों नेपाल भागने की फिराक में थे।

यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने एएनआई से बात करते हुए कहा, ''सरकार पहले से फर्जी एनकाउंटर करवा रही है। चाहे मंगेश यादव का हो, अजीत प्रताप सिंह का हो या फिर ये बहराइच हो। ये सिर्फ अपनी विफलता और कमियों को छिपाने के लिए करवाया जा रहा है। पूरी सरकार फेल है और सरकार ने कोई इंतजाम नहीं किया, बस दंगा करवाना और फर्जी एनकाउंटर करवाए।'' वहीं, बहराइच हिंसा मामले में समाजवादी पार्टी नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा, “बहराइच में जो हिंसा, आगजनी और लूट-पाट की घटनाएं हुई हैं उसमें पुलिस, प्रशासन और सरकार की पूरी विफलता थी। कई घंटों तक बहराइच में आगजनी होती रही। वहां पुलिस नहीं पहुंची , प्रशासन नहीं पहुंचा और वहां दंगा भड़क गया... इसमें पूर्ण रूप से वहां का पुलिस-प्रशासन दोषी है जिसे मालूम था कि नवरात्रि के बाद लोग वहां जाएंगे... प्रदेश सरकार और वहां का प्रशासन इस घटना के लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार था।”

'क्या कोई ठोस सबूत है?'

एनकाउंटर पर कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने कहा कि पूरे प्रदेश के अंदर रोज एनकाउंटर हो रहे हैं। क्या कोई ठोस सबूत है? चूंकि इसकी मुझे जानकारी नहीं है, इसलिए कोई भी बयान देना ठीक नहीं होगा, लेकिन जिस तरह बहराइच जल रहा है, घर लूटे जा रहे हैं। प्रशासन की यह नैतिक जिम्मेदारी है अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। इसके अलावा, कांग्रेस नेता अराधना मिश्रा-मोना ने कहा कि सरकार की विफलता है कि जानकारी होते हुए भी इतने बड़े आयोजन में उसने कोई भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए। यह घटना रोकी जा सकती थी। अब आगे वहां कानून बना रहे, यही प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके अलावा, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि भीड़ ने सारी दुकानें जलाकर खाक कर दी। दंगाई तो दंगाई हैं, उन्हें किसी धर्म के साथ क्यों जोड़ते हो। जिन्होंने सारी दुकानें जला दीं, महिलाओं के साथ घर में घुसकर बद्तमीजी की, उनका भी इलाज करना चाहिए।

बहराइच हिंसा में पांच गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के स्पेशल टास्क फोर्स के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि मामले में पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। अमिताभ यश ने बताया, "मामले में कुल पांच मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पक्षों के बीच थोड़ी देर तक गोलीबारी हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए। घायलों में सरफराज और मोहम्मद तालिब शामिल हैं। किसी की मौत नहीं हुई है और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।" बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो पुलिस फायरिंग में घायल हुए हैं। मैं उनकी स्थिति का आकलन करने आई हूं। घायलों में एक मोहम्मद सरफराज और दूसरा मोहम्मद तालिब है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें