Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bahraich a husband bit his wife nose in the middle of a crowd at a crossroad

पति ने पार की सारी हदें, बीच चौराहे पर भीड़ में पत्नी की दांत से काट ली नाक, पुलिस भी थी मौजूद

  • यूपी के बहराइच में एक पति ने सारी हदें पार कीं। पति ने शिवबारात में बीच चौराहे पर भीड़ में पत्नी की दांत से नाक काट ली। मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे बचाया। पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया और इलाज कराया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 11:56 AM
share Share
Follow Us on
पति ने पार की सारी हदें, बीच चौराहे पर भीड़ में पत्नी की दांत से काट ली नाक, पुलिस भी थी मौजूद

यूपी के बहराइच में एक पति ने सारी हदें पार कर दीं। गुस्साए पति ने अपनी पत्नी पर हमला कर दिया। जिले के कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र में देवलखा चौराहा पर शिव बारात में एक पति ने अपनी पत्नी की गुस्से में दांत से नाक काट ली। घटना को अंजाम देते समय सुरक्षा में लगी डायल 112 टीम खड़ी थी। पुलिस ने पति को धक्के देकर उसकी पत्नी को छुड़ाया। इसके बाद जिला अस्पताल भेजवाया। महिला का इलाज चल रहा है। महिला ने अभी कोतवाली में तहरीर नहीं दी है

कोतवाली क्षेत्र के देवलखा चौराहा पर बुधवार को शिव बारात जुलूस निकल रहा था। जिसे देखने के लिए देवलखा गांव निवासी संदीप कुमार के बच्चे भी गए थे। भीड़ में बच्चे गायब न हों, इसके लिए संदीप की पत्नी सरोज कुमारी एक अन्य महिला के साथ अपने बच्चों को बुलाने चली गई। इसके बाद पति भी मौके पर पहुंचा। शिव बारात में ही बीच चौराहे पर भीड़ में ही किसी बात को लेकर पति और पत्नी में कहासुनी हुई। बात-बात में दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। अचानक पति ने गुस्सा गया। गुस्से में पति ने सारी हदें पार कर दीं। पति अपने दांत से महिला की नाक काट ली। पत्नी चीख चिल्लाने लगी। सामने खड़ी पुलिस ने महिला को बचााया। उससे छुड़वाया।

इसके बाद घायल महिला को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है। पुलिस ने कहा कि मामले में अभी कोई शिकायत नहीं की गई है। अगर शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में देररात गैंगस्टर से पुलिस की मुठभेड़, एक घायल, चार गिरफ्तार
अगला लेखऐप पर पढ़ें