छपरौली के युवक ने रेल भवन के सामने पेट्रोल उडेलकर खुद को लगाई आग
Bagpat News - छपरौली के युवक ने रेल भवन के सामने पेट्रोल उडेलकर खुद को लगाई आग
छपरौली के युवक ने बुधवार दोपहर करीब 3:30 बजे दिल्ली में रेल भवन के सामने खुद के ऊपर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा ली। दिल्ली पुलिस ने उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। युवक की जेब से कुछ कागजात और दो पेज का अधजला सुसाइड नोट बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि सुसाइड नोट में उसने छपरौली पुलिस पर उसके द्वारा कराए मुकदमों में कार्रवाई न करने और आरोपियों का साथ देने के आरोप लगाए हैं। घटना का पता चलने पर बागपत पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। यह है मामला
छपरौली कस्बे की पट्टी धंधान का रहने वाला 26 वर्षीय दलित जितेंद्र मजदूरी करता है। थाना निरीक्षक देवेश शर्मा के अनुसार जितेन्द्र ने वर्ष 2024 में छपरौली के रहने वाले होमगार्ड कविंद्र समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि होमगार्ड और उसके परिजनों ने उसके घर में घुसकर हमला किया और पथराव किया। इस घटना में वह और उसके परिजन घायल हो गए। वहीं, होमगार्ड कविंद्र ने भी जितेंद्र के खिलाफ वर्ष 2021 और 2022 में जानलेवा हमले समेत कई संगीन धाराओं के अंर्तगत मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने जितेंद्र द्वारा दर्ज कराए गए एससी/एसटी एक्ट के मुकदमे में जांच के बाद एफआर लगा दी थी। वहीं, अब कविंद्र द्वारा दर्ज कराए मुकदमा कोर्ट में ट्रायल पर है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि जितेंद्र पुलिस के उत्पीड़न से परेशान था। उसे सजा का भी डर सता रहा था। उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। बुधवार को इसी से क्षुब्ध होकर वह दिल्ली पहुंच गया और संसद भवन के सामने खुद को आग लगा ली।
कोट-
घटना की जांच शुरू करा दी गई है। बडौत सीओ विजय कुमार को टीम के साथ दिल्ली भेजा गया है। जहां से पूरे घटनाक्रम और पीडित से मिले कागजात के आधार पर जांच को आगे बढाया जायेगा। जितेंद्र द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमों में कार्रवाई की गई है। पुलिस पर उत्पीड़न के आरोप गलत है।
-एनपी सिंह, एएसपी बागपत
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।