साइबर फ्रॉड रोकने को पुलिस बनाएगी डिजिटल वॉरियर
Bagpat News - डीजीपी के आदेशों के बाद सक्रिय हुई बागपत पुलिससाइबर फ्रॉड रोकने को पुलिस बनाएगी डिजिटल वॉरियरसाइबर फ्रॉड रोकने को पुलिस बनाएगी डिजिटल वॉरियरसाइबर
जनपद में सुरक्षा घेरा मजबूत करने के लिए युवाओं का साथ लिया जाएगा। हर थाना क्षेत्र में डिजिटल वॉरियर बनाए जाएगें। इन डिजिटल वॉरियर को चार श्रेणी में रखा जाएगा। पुलिस विभाग का मानना है कि इन वॉरियर की मदद से फेक न्यूज और साइबर अपराध को रोकने में मदद मिलेगी। इस कार्य में शिक्षा विभाग और जनपद में प्रशासन से भी सहयोग प्राप्त किया जाएगा। वर्ष 2018 में एक सार्थक पहल करते हुए व्हाट्सएप पर सक्रिय समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को डिजिटल वालंटियर्स के रूप मे जोड़ा गया था। वर्ष 2023 में पुलिस के समस्त पुलिसकर्मियों को जोड़कर व्हाट्सएप कंयूनिटी ग्रुप भी बनाए गए हैं, जिनकी सहायता से भ्रामक खबरों का खंडन और पुलिस के सराहनीय कार्यों का प्रचार-प्रसार किया गया। जिसके सार्थक परिणाम सामने आए। जिसके बाद अब डीजीपी प्रशांत कुमार ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से प्रसारित किए जाने के लिए युवा पीढ़ी को जोड़ने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद अब बागपत पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को युवाओं को जोड़कर वॉरियर बनाने के निर्देश दिए है।
---------
वॉरियर को दिया जाएगा प्रशिक्षण
इन डिजिटल वॉरियर को फेक न्यूज और साइबर क्राइम की पहचान करने और इसके दुष्प्रभावों के प्रति प्रशिक्षित करने के लिए विश्वविद्यालयों, डिग्री कॉलेजों, स्कूलों के अलावा पुलिस लाइंस में कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। जिसमें सभी को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें साइबर क्राइम विशेषज्ञों, फैक्ट चेकर्स, साइबर ट्रेनर और जनपदीय साइबर थाना, साइबर सेल को शामिल किया जाएगा। यह तकनीकी ज्ञान और व्यावहारिक अनुभव साझा करेंगे।
----------
स्कूलों में बनेंगे साइबर क्लब
जनपदीय पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालय में साइबर क्लब का गठन किया जाएगा। इसमें एक शिक्षक को इसका नोडल अधिकारी नामित किया जाएगा।
-------
कोट-
जिले के सभी थानों में डिजिटल वॉरियर बनाए जाएगें। इसको लेकर सभी थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिए गए है। यह वॉरियर सोशल मीडिया पर भी नजर रखेंगे।
एनपी सिंह, एएसपी बागपत
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।