करंट लगने से युवक झुलसा, रास्ते में दम तोड़ा
Bagpat News - करंट लगने से युवक झुलसा, रास्ते में दम तोड़ाकरंट लगने से युवक झुलसा, रास्ते में दम तोड़ाकरंट लगने से युवक झुलसा, रास्ते में दम तोड़ाकरंट लगने से युवक...
क्षेत्र के चमरावल गांव में गुरुवार की सुबह पशुओं को पानी पिलाने को लेकर समर्सिवल चलाते समय बिजली की चपेट मे आने से बीए का छात्र गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे परिवार वाले अस्पताल मे लेकर जाने लगे तो अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। जिससे उसके परिवार वालों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार चमरावल गांव निवासी पवन त्यागी का 19 वर्षीय बेटा उज्जवल त्यागी बीए का छात्र है। परिजनो के अनुसार गुरुवार सुबह वह पशुओं को पानी पिलाने के लिए घर के समर्सिवल को चलाने लगा था। जहां वह करंट की चपेट में आ गया। जिसे देखते ही परिवार वाले दौड़ पड़े। जहां बेहोश हुए उज्जवल को लेकर खेकडा चिकित्सक के यहां पहुंचे। जहां से बागपत अस्पताल के लिए भेज दिया। जिसके चलते बागपत अस्पताल जाते समय रास्ते में ही उज्जवल ने दम तोड़ दिया। जिसकी जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई और उसके परिवार वालों का रो-रोकर बुराहाल है। गांव के लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने में लगे थे। जहां गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।