Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsWoman Defrauded of 3 Lakhs for Fake Job at AIIMS Threatened by Scammers

एम्स में नौकरी लगवाने के नाम पर दो महिलाओं से तीन लाख ठगे

Bagpat News - - बसा टीकरी गांव की रहने वाली पीड़िता ने दर्ज कराया मुकदमाएम्स में नौकरी लगवाने के नाम पर दो महिलाओं से तीन लाख ठगेएम्स में नौकरी लगवाने के नाम पर द

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 18 Feb 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
एम्स में नौकरी लगवाने के नाम पर दो महिलाओं से तीन लाख ठगे

बसा टीकरी गांव की रहने वाली एक महिला और उसकी दोस्त से दो लोगों ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख रुपये ठग लिए। आरोप है कि पैसे वापस मांगने पर आरोपी जान से मरवा देने की धमकी दे रहे है। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

बसा टीकरी गांव की रहने वाली नेहा पत्नी रूपसिंह ने बताया कि उमेश कुमार गुप्ता निवासी बाल मुकुंद सोसायटी थाना नंदग्राम जिला गाजियाबाद से मेरी जान पहचान काफी समय से रही है। उमेश कुमार गुप्ता ने मुझे दिल्ली के एम्स अस्पताल के उच्चाधिकारियों से अच्छी जान पहचान होने की जानकारी दी। कहा कि मैं तुम्हारी जीएनएम की नौकरी एम्स में लगवा दूंगा, लेकिन सिक्योरिटी के लिए तुम्हे डेढ़ लाख रुपये जमा करने होंगे। वह उसकी बातों में आ गई। कुछ दिनों बाद ही उमेश कुमार गुप्ता व आसु पंडित निवासी गौतमबुद्धनगर उसके घर आए और आश्वासन दिया कि जैसे ही तुम डेढ़ लाख रुपये दे दोगे, तुम्हारी नौकरी लग जाएगी। जिसके बाद मैने और मेरी दोस्त पूजा ने उन्हें डेढ़-डेढ़ लाख रुपये दे दिए। इसके बाद उमेश कुमार गुप्ता ने एक ज्वाईनिंग लेटर उन्हें दिया। जिसके बाद हम दोनों एम्स अस्पताल में ज्वाईनिंग करने के लिए पहुंचे, तो पता चला कि लेटर फर्जी है। उमेश कुमार गुप्ता के ऑफिस पर पहुंचे, तो कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं मिला। उल्टा धमकी दी गई कि यदि पैसे वापस मांगे, तो जान से मरवा देंगे। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ ठगी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें