पैसों की डिमांड के बाद युवती की वीडियो कर दी वायरल
Bagpat News - - मोबाइल में अश्लील फोटो खिंचकर युवक कर रहा ब्लेकमेलपैसों की डिमांड के बाद युवती की वीडियो कर दी वायरलपैसों की डिमांड के बाद युवती की वीडियो कर दी व

शहर के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला ने बताया किया पड़ोसी युवक उसकी पुत्री पर बुरी नजर रखता है। उसने उसके फोटो खिंचकर उन्हें अश्लील रूप दिया हुआ है। युवक धमकी दे रहा है कि एक लाख रुपये दो वरना वीडियो-फोटो वायरल कर दूंगा। बाद में आरोपी ने इसे वायरल भी कर दिया। पीड़िता ने बागपत कोतवाली पर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक बड़ा शातिर है। गली से गुजरते समय वह उसकी बेटी पर अश्लील फब्ती कसता है। उसके साथ छेड़छाड़ करता है। उसकी बेटी ने आरोपी की करतूत बताई, तो वह आरोपी को उल्हाना देने के लिए उसके घर पर पहुंच गई। आरोप लगाया कि वहां युवक ने धमकी दी कि या तो अपनी बेटी को मेरे पास भेज दो या फिर एक लाख रुपये की नकदी लाकर दो। ऐसा नहीं किया, तो तुम्हारी और तुम्हारी बेटी की इज्जत फेसबुक पर वीडियों और फोटो डालकर बदनाम कर दूंगा। मेरे पास तुम्हारी बेटी के अश्लील फोटो और वीडियो है। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि तहरीर मिल गई है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।