Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsWife Murdered in Love Affair Case Police Arrest 6 Including 2 Women

प्रेम प्रसंग के चलते भाई व पति ने की विवाहिता की हत्या

Bagpat News - बिनौली गांव में प्रेम प्रसंग के चलते एक विवाहिता की हत्या की गई। पुलिस ने चौकीदार की तहरीर पर 6 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें 2 महिलाएं शामिल हैं। मृतका का प्रेमी और उसके परिजनों ने मिलकर हत्या की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 3 Jan 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on

बिनौली गांव में प्रेम प्रसंग के चलते विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने चौकीदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर 2 महिलाओं सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बिनौली गांव में कई वर्षों से म्रतका सुमन का पड़ोसी नीरज से प्रेम प्रसंग चल रहा था, इसका युवती के परिजनों को पता चला तो उन्होंने गत एक माह पहले उसकी हरियाणा के सोनीपत में शादी कर दी, गत चार दिन पहले युवती अपनी ससुराल से प्रेमी संग फरार हो गयी, उसके पति ने उसके फरार होने की खबर उसके मायके में परिजनों को दी, युवती के परिजनों ने बदनामी के डर से गुपचुप ढंग से रिश्तेदारों को अपने घर पर इकट्ठा किया लड़के के परिवार वालों पर लड़की को लेकर देने का दबाव बनाया। बुधवार को युवक युवती को लेकर उनके घर पहुचा ओर लड़की को उसके परिजनों को सुपर्द कर दिया। म्रतका के परिजनों व पति ने मिलकर उसकी गला रेतकर हत्या कर उसका शव बिनौली मे एक गन्ने के खेत में दबा दिया था। पुलिस ने बिनौली के चौकीदार इंतजार की तहरीर पर मृतका के भाई व पति सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। हत्या का खुलासा करते हुए प्रभारी निरीक्षक बिनौली कुलदीप सिंह ने बताया कि घटना की जांच के दौरान हत्या में दो महिलाओं के नाम भी प्रकाश मे आये। पुलिस ने मृतका के भाई रोहित, पति कृष्ण, पड़ोसी राजीव, जीजा जितेन्द्र सहित दो महिलाओं को गिरफ्तार कर बागपत कोर्ट में पेश किया। उन्होंने बताया कि पकड़े गये हत्यारोपियों की निशानदेही पर हत्या मे उपयोग की गई 2 दरांती व मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें