फखरपुर में विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला
फखरपुर गांव में एक विवाहिता को पुत्र ना जनने पर उसके पति और ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पति और ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। विवाहिता का आरोप है कि ससुराल वालों ने...
क्षेत्र के फखरपुर गांव में पुत्र ना जनने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। वापस आने पर उसे जान से मार देने की धमकी भी दी गई। पीड़िता ने पति और ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। फखरपुर गांव के युवक की शादी 27 नवंबर 2013 को बडौत क्षेत्र की युवती के साथ हुई थी। शादी के बाद विवाहिता ने एक के बाद एक दो पुत्री को जन्म दिया। दूसरी पुत्री के जन्म के साथ ही ससुराल ने उसका शोषण करना शुरू कर दिया। विवाहिता का आरोप है कि ससुरालिया उससे पहले बच्चे के रूप में ही बेटा चाहते थे। लेकिन दूसरी बार भी बेटा ना जनने पर वे उससे खफा हो गए। पति शराब पीने लगा। नशे में रोजाना उसकी पिटाई करने लगा। सास, देवर, ननद और नन्दोई भी पति को पिटाई करने में सहयोग करने लगे। 17 नवंबर को उन सभी ने मिलकर पिटाई करके घर से बाहर निकाल दिया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि विवाहिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किया जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।