प्रधानों को मौसम के पूर्वानुमान का दिया प्रशिक्षण
दिल्ली के विज्ञान भवन में ग्राम पंचायत स्तर पर मौसम पूर्वानुमान प्रणाली का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला में ग्राम प्रधानों को इस प्रणाली का प्रभावी उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित किया गया। यह प्रणाली...
विज्ञान भवन दिल्ली में ग्राम पंचायत स्तर पर मौसम पूर्वानुमान प्रणाली के शुभारंभ और कार्य क्षमता के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें जिला परियोजना प्रबंधक प्रशांत मिश्रा सहित कई ग्राम प्रधानों ने कार्यक्रम में भाग लिया। प्रशांत मिश्रा ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों में मौसम पूर्वानुमान की जानकारी को स्थानीय स्तर पर पहुँचाना और प्रधानों को इस प्रणाली का प्रभावी उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित करना था। कार्यशाला में विशेषज्ञों ने मौसम पूर्वानुमान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह किसानों को बेहतर फसल प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद करेगा। इससे न केवल कृषि उत्पादन में सुधार होगा, बल्कि ग्रामीण विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित प्रधानों द्वारा क्षेत्र में इस प्रणाली को लागू करने की प्रतिबद्धता के साथ हुआ। कार्यक्रम में प्रधानों में चौधरी हसरत निवाड़ा, मनीष चौहान अलावलपुर, आरिफ टांडा, नवाजिश टांडा, संजीव बसी, सोहन जोहड़ी, और देवानंद शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।