Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsWeather Changes Lead to Rise in Patients at District Hospital

बदलता मौसम बिगाड़ रहा सेहत, बरतें सावधानी

Bagpat News - - सुबह-शाम की ठंड लोगों को करने लगी परेशानबदलता मौसम बिगाड़ रहा सेहत, बरतें सावधानीबदलता मौसम बिगाड़ रहा सेहत, बरतें सावधानीबदलता मौसम बिगाड़ रहा सेह

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 8 Feb 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
बदलता मौसम बिगाड़ रहा सेहत, बरतें सावधानी

बदलता मौसम लोगों की सेहत को रास नहीं आ रहा है। सुबह-शाम ठंड व दोपहर में तेज धूप के कारण जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीज बढ़ गए हैं। ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 800 से 900 मरीज पहुंच रहे हैं। जिसमें सर्दी, जुकाम, खांसी और वायरल 400 मरीज आ रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी के पर्चा काउंटर पर शनिवार को सुबह से ही पर्चा बनवाने के लिए मरीजों और तीमारदारों की कतारें लगी रही। दिन चढ़ने के साथ अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की संख्या और बढ़ गई। दोपहर के समय में ओपीडी में चिकित्सकों के कक्ष के बाहर मरीजों की लंबी-लंबी लाइन दिखाई दी। मौसम में बदलाव के कारण वायरल बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। पिछले दो-तीन दिनों से इस तरह के ज्यादा मरीज आ रहे हैं। ओपीडी में लगभग 400 मरीज वायरल बुखार, सर्दी, जुकाम व खांसी से पीड़ित पहुंचे। जिन मरीजों की जांच की आवश्यकता थी चिकित्सक द्वारा उन मरीजों की जांच कराई गई। पैथोलॉजी लैब पर लगभग 200 मरीजों ने अपनी जांच कराई। बालरोग विभाग में भी लगभग 60 से 70 बीमार बच्चों की ओपीडी हो रही है। जिसमें से ज्यादातर बच्चे मौसमी बीमारियों से पीड़ित थे।

----------

चिकित्सकों की सलाह

जिला अस्पताल के सीएमएस डा. एसके चौधरी ने बताया कि इस समय सुबह-शाम और दोपहर के तापमान में ज्यादा अंतर रहता है। ऐसे में लोगों को सेहत के प्रति और ज्यादा ख्याल रखना होगा। सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकलें। जरा सी लापरवाही स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकती है।

--------

कोट-

मौसम में चल रहे बदलाव को देखते हुए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सावधानी बरतनी होगी। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही सेहत पर भारी पड़ सकती है। मरीजों को दवा उपलब्ध कराने के साथ ही मौसम को देखते हुए बचाव की सलाह दी जा रही है।

डा. तीरथ लाल, सीएमओ बागपत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें